Thursday, April 24, 2025
Latest:
Entertainment

मॉडल लक्ष्य, जिसके हाथों मारी गईं फैशन डिजाइनर मां:कहा- शरीर से पिता की आत्मा निकालना था, बाथरूम में बंद कर पिंडदान के लिए पंडित बुलाया

Share News

अक्टूबर 2018 की बात है… लोखंडवाला इलाके के एक मंदिर में एक नौजवान लड़का भागते हुए पहुंचा। उसने पंडित से कहा कि उसके पिता की मृत आत्मा मां के शरीर में आ गई है। वो चाहता है कि पंडित जी साथ घर चलें और पिता का पिंड दान करें, जिससे मां को आराम मिले। बुजुर्ग पंडित ने लड़के से पूछा- तुम्हारी मां कहां हैं। लड़के ने जवाब दिया- बाथरूम में। पंडित ने फिर पूछा- बाथरूम में क्यों हैं। जवाब मिला- मेरा उनसे एक रात पहले झगड़ा हुआ तो मैंने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। लड़के को घबराया देखकर पंडित जी उसके साथ चलने को राजी हो गए। वो लड़का पंडित को चंद कदमों की दूरी पर ही लोखंडवाला के क्रॉस रोड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में ले आया। बाथरूम खोला तो देखा एक महिला, सैंडो और शॉर्ट्स में बेसुध पड़ी है। लक्ष्य मां को घसीटकर बाथरूम से बाहर लाया। पंडित जी करीब पहुंचे, तो देखा उनकी सांसें चल रही हैं और शरीर खून से लथपथ है। ये भयावह मंजर देख पंडित जी सिहर उठे। उन्होंने तुरंत लड़के से कहा- तुरंत एंबुलेंस बुलाओ, इन्हें हॉस्पिटल ले जाओ। इसमें पूजा-पाठ जैसा कुछ नहीं है। मंजर इतना डरावना था कि पंडित जी वहां से निकल गए। उन्होंने वहां से निकलने के बाद आसपास के लोगों को पूरी कहानी बताई। कुछ देर बाद लक्ष्य ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन जब स्टाफ ने देखा कि महिला की सांसें थम चुकी हैं, तो उन्होंने ये कहते हुए हाथ लगाने से साफ इनकार कर दिया कि ये एक पुलिस केस है। सोसाइटी में हंगामा मच चुका था कि फ्लैट नंबर 302 में कुछ हुआ है। मरने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी फैशन डिजाइनर और पूर्व मॉडल सुनीता सिंह थीं। साथ खड़ा लड़का 23 साल का मॉडल लक्ष्य सिंह था, जो मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमा चुका था। ये कोई आम केस नहीं था। इसके तार अंधविश्वास और ड्रग से जुड़े थे। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए सुनीता सिंह लाठर की मौत की सिहरन पैदा करने वाली कहानी- कुछ देर तक फ्लैट में बैठने के बाद लक्ष्य भी वहां से निकलकर मंदिर जाकर बैठ गया। उसने अपने दोस्त को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। तब तक आसपास के लोग पुलिस को सूचित कर चुके थे। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी शैलेश पासलकर टीम के साथ बताए गए पते पर पहुंचे। देखा तो तीसरी मंजिल का वो फ्लैट बाहर से बंद था। आसपास भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फैशन डिजाइनर इस फ्लैट में बेटे लक्ष्य के साथ किराए पर रहती हैं। इस घर में उनके बेटे लक्ष्य की गर्लफ्रेंड एशप्रिया बनर्जी भी उनके साथ रहती हैं। पुलिस दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि कुछ देर बाद लक्ष्य वहां पहुंच गया। उसने कहा कि वो मंदिर गया हुआ था। थोड़ी देर तक डोरबेल बजाने के बाद लक्ष्य ने अपनी जेब में रखी चाबियों से दरवाजा खोला। पुलिस ने देखा कि सुनीता सिंह की लाश फर्श पर पड़ी है। ये देखते ही लक्ष्य जोर-जोर से रोने लगा, जबकि वो पहले ही जानता था कि मां की मौत हो चुकी है। फोरेंसिक टीम ने घर का मुआयना किया और लाश पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दी। फोरेंसिक टीम को बाथरूम के वॉशबेसिन में खून के निशान मिले थे। इस बीच लक्ष्य पुलिस को अजीबो-गरीब बयान देने लगा। उसने कहा कि मां के शरीर में मृत पिता की आत्मा थी, जिसे वो निकालना चाहता था। एक रात पहले उसने मां को पीटा था और बाथरूम में बंद कर दिया। पुलिस ने लक्ष्य के बयान के आधार पर उसे प्राइम सस्पेक्ट मानते हुए जांच शुरू कर दी। उसे कस्टडी में लिया गया तो वो बार-बार यही दोहराता रहा कि मां की मौत काले जादू से हुई है। लक्ष्य का ये बयान इंडिया टीवी के कैमरे में भी कैद हुआ था। लक्ष्य के बयान के अनुसार, उसकी मां एक ड्रग एडिक्ट थीं। उनके शरीर में पिता की आत्मा आती थी। बीती रात गर्लफ्रेंड और एक दोस्त के साथ घर आया था। वो पार्टी कर रहे थे। मां नशे में थीं। वो लगातार बड़बड़ा रही थीं। जिससे उनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने मां को पीटा और बाथरूम में धक्का देकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। रात करीब 3 बजे वो घर लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह करीब 9 बजे उसकी नींद खुली। उसने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो मां बेसुध पड़ी थीं। पुलिस ने जांच के दौरान पंडित, लक्ष्य के दोस्त, गर्लफ्रेंड और सोसाइटी के लोगों का भी बयान लिया। जांच में सामने आया कि लक्ष्य और उसकी मां ड्रग एडिक्ट थे। दोनों अक्सर घर में ड्रग लेते थे। उनके बीच कई बार प्रॉपर्टी और पैसों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। लक्ष्य ने अपने दोस्तों को बताया था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उनकी आत्मा मां के अंदर आती है। वो अपने पिता का पिंडदान करना चाहता था, जिससे मां के शरीर से पिता की आत्मा निकल जाए। जिस पिता का पिंडदान करना था, वो खुद पहुंचे पुलिस स्टेशन लक्ष्य पुलिस कस्टडी में था कि तीन दिनों बाद अचानक एक शख्स पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने अपनी पहचान कुलदीप सिंह लाठर के रूप में बताई और ये भी कहा कि वो लक्ष्य का पिता और मरने वाली महिला सुनीता सिंह का पूर्व पति है। कुलदीप को देख पुलिस भी चौंक उठी। सवाल ये था कि अगर लक्ष्य के पिता जिंदा थे, तो वो उनका पिंडदान क्यों करना चाहता था। आखिर क्यों उसने अपने दोस्तों से कहा था कि उसके पिता मर चुके हैं और उनकी आत्मा मां के शरीर में आती है। इनमें से ज्यादातर सवालों के जवाब कुलदीप के पास थे। कुलदीप ने पुलिस बयान और इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2014 में उन्होंने पत्नी सुनीता से तलाक ले लिया था। तलाक की वजह थी कुलदीप की शराब की लत। बच्चों की कस्टडी सुनीता को मिली थी। कुलदीप कई मौकों पर बच्चों से मिलने आते रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी इसके खिलाफ थीं। सुनीता ने कुछ महीने पहले बेटे से कह दिया था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। हालांकि उन्होंने ये क्यों कहा, ये बात कभी सामने नहीं आ सकी। जब कुलदीप से पूछा गया कि उनका बेटा लक्ष्य, उनका पिंडदान क्यों करना चाहता था, उसने आत्मा का जिक्र क्यों किया। इसके जवाब में कुलदीप ने इंडिया टीवी से कहा, हमारा परिवार कभी भी अंधविश्वास या काला जादू, तंत्र-मंत्र जैसी बातों पर यकीन नहीं करता था, लेकिन लक्ष्य की गर्लफ्रेंड एशप्रिया इन सबसे काफी प्रभावित थी। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले एशप्रिया और लक्ष्य उनके घर आए थे। इस समय एशप्रिया ने उनसे कहा था कि घर में आत्मा का साया है। कुलदीप ने ये भी कहा कि एशप्रिया बंगाल से थीं। उनका परिवार बंगाली था और वो लोग जादू-टोने जैसी चीजों को बढ़-चढ़कर करते होंगे। उनका मानना है कि गर्लफ्रेंड एशप्रिया के साथ रहते हुए लक्ष्य भी इन सब बातों पर यकीन करने लगा होगा। कुलदीप की मौजूदगी से जितनी पुलिस शॉक्ड थी, उससे कहीं ज्यादा बड़ा झटका उनके बेटे लक्ष्य को लगा। जिस समय कुलदीप लक्ष्य से मिलने जेल पहुंचे तो वो चंद सेकेंड के लिए रुक सा गया और फिर आकर उनके सीने से लिपटकर रो पड़ा। वो भी ये जानकर हैरान था कि उसके पिता जिंदा हैं। पिता ने जब पुलिस के कहने पर लक्ष्य से मां की मौत की असल वजह पूछी तो उसने वही दोहराया कि मां के अंदर आत्मा आती थी। मारपीट के बाद उन्हें बाथरूम में बंद किया था। वो कैसे मरीं ये नहीं पता। वो उन्हें मारना नहीं चाहता था, बस उनके शरीर से आत्मा निकालना चाहता था। पोस्टमॉर्टम से भी यही सामने आया कि सुनीता के शरीर में मारपीट के निशान तो थे, लेकिन उनकी मौत सिर पर लगी चोट से हुई थी, जो शायद बाथरूम के वॉशबेसिन में सिर टकराने से लगी होगी। जांच के बाद लक्ष्य सिंह पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में कार्रवाई हुई। ये मामला अब भी कोर्ट में है। इस हादसे के बाद लक्ष्य की काउंसलिंग हुई और उसे नशामुक्ति केंद्र में डाला गया। मॉडलिंग के लिए मुंबई आई थीं सुनीता सिंह पानीपत से ताल्लुक रखने वालीं सुनीता सिंह की शादी करनाल के रहने वाले कुलदीप सिंह लाठर के साथ हुई थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा लक्ष्य हुआ। उन्हें मॉडलिंग का शौक था तो वो पति के साथ मुंबई आकर बस गईं। यहां मॉडलिंग में उन्हें खासी पहचान बना ली थी। कुछ समय बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में कदम रखा और इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गईं। पति को शराब की लत लगी तो उन्होंने साल 2014 में तलाक ले लिया था। मुंबई में सुनीता सिंह लोखंडवाला के क्रॉस रोड अपार्टमेंट में किराए के घर में रहती थीं। बेटा लक्ष्य भी मां के नक्शे कदम पर मॉडलिंग करने लगा। लक्ष्य अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर चुका है। आज के समय में लक्ष्य एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। एशप्रिया बनर्जी अब भी उनके साथ हैं और दोनों बड़े-बड़े फैशन ब्रांड और डिजाइनर्स के लिए काम करते हैं। हाल ही में वो फालगुनी पिकॉक, तरुण तहिलियानी से लेकर मनीष मल्होत्रा तक के लिए काम कर रहे हैं। देखिए लक्ष्य सिंह लाठर की मॉडलिंग की तस्वीरें- (डिस्क्लेमर- दैनिक भास्कर अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है, ये आर्टिकल सिर्फ बयानों और जांच के आधार पर लिखा गया है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *