मैहर सड़क हादसा: प्रयागराज से नागपुर जा रही थी बस, रफ्तार अधिक होने के कारण खड़े डंपर में घुसी, ऐसे निकाले शव
Share News
हादसा मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र में हुआ। जहां, सड़क किनारे खड़े डंपर में बस घुस गई है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी, जिस कारण चालक उस पर काबू नहीं पा सका। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।