Friday, April 25, 2025
Latest:
Sports

मैदान में दर्शक घुसा, कोहली के पैर छुए:400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने, सुयश ने क्विंटन का कैच छोड़ा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

Share News

IPL के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। शनिवार को कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी की बदौलत KKR ने RCB को 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए और 22 बॉल रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। कोहली ने इस मुकाबले के साथ अपने टी-20 करियर में 400 मैच पूरे कर लिए। इसके लिए BCCI ने कोहली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मैच के पहले ओवर में सुयश ने डी कॉक का कैच ड्रॉप किया। बाद में मैदान में दर्शक घुसा और कोहली के पैर छुए। पढ़िए RCB Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख, कोहली और रिंकू का डांस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप्स किए। सेरेमनी की पहली परफॉरमेंस श्रेया घोषाल ने दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने माहौल पूरा वेवी गाना गाया। औजला की प्रस्तुति पर दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया। 2. BCCI ने कोहली को मोमेंटो दिया BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली को ‘IPL 18’ लिखा हुआ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विराट IPL ने 18 के 18 सीजन RCB के लिए खेला है। 3. जय शाह ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की ICC चीफ जय शाह ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद बेल बजाकर मैच की शुरुआत की। जोश हेजलवुड ने बेंगलुरु की तरफ से पहला ओवर फेंका। 4. पहले ओवर में चौका, कैच ड्रॉप और विकेट
IPL-18 के पहले ओवर में 3 मोमेंट्स देखने को मिले, इनमें चौका, कैच ड्रॉप और विकेट शामिल रहे। 5. नरेन के बैट से लगकर बेल्स गिरी, हिट विकेट नहीं दिए गए 8वें ओवर की चौथी बॉल पर रसिख सलाम ने बाउंसर बॉल डाली। जिसे अंपायर ने वाइड बॉल दिया। यहां विकेटकीपर जितेश शर्मा ने हिट विकेट की अपील की। बॉल खेलते समय नरेन के बल्ले से स्टंप की गिल्लियां गिर गई थी। बेंगलुरु टीम ने हिट विकेट के अपील देर से की थी, जिस वजह से अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया। 6. मैदान में दर्शक घुसा, कोहली के पैर छुए 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यहां मैदान में एक फैन घुस गया और विराट कोहली के पैर छुए। हर्षित के ओवर में कोहली ने कवर के ऊपर से चौका लगाया था। जिसके बाद दर्शक मैदान में घुसा। अब रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स: 1. कोहली 400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय
विराट कोहली 400 टी-20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने 400 मैचों में 12925 रन बनाए हैं। 2. बेंगलुरु ने अपना सेकेंड हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया
बेंगलुरु ने 175 का टारगेट पीछा करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 80 रन बनाए। यह उनके IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है। KKR के खिलाफ किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी है। 2024 में कोलकाता में ही पंजाब 262 रन का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 93 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *