Sunday, March 9, 2025
Latest:
Sports

मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी:गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच

Share News

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बतौर असिस्टेंट कोच आईपीएल में वापसी करेंगे। वेड आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए। वेड ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वे 3 साल बाद आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं। मैथ्यू वेड बतौर प्लेयर 2022 में IPL चैंपियन बनने वाली गुजरात टीम का हिस्सा भी रहे थे। गुजरात के लिए 2022 और 2024 में 12 मैच खेले मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटंस के लिए 2022 और 2024 में 12 IPL मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने कुल 161 रन बनाए थे। वेड 2024 अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके तुरंत बाद ही वे पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आंद्रे बोरोवेक के साथ ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे। आशीष नेहरा हेड कोच, पार्थिव पटेल बैटिंग कोच मैथ्यू वेड के साथ कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा बतौर मुख्य कोच शामिल हैं। वहीं पार्थिव पटेल टीम के बैटिंग कोच होंगे। आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी भी बतौर असिस्टेंट कोच टीम का हिस्सा हैं। गुजरात टाइटंस का ग्राफ पहले के मुकाबले गिरा
गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में शानदार शुरुआत की। टीम ने शुरुआती दो सीजन के फाइनल में जगह भी बनाई। टीम 2022 में चैंपियन बनी और 2023 में रनर-अप रही। ​​हालांकि, 2024 में टीम अपने 14 लीग मैचों में से केवल 5 जीत सकी थी। टीम 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही थी। दिल्ली से भी खेल चुके हैं वेड
मैथ्यू वेड ने 2011 में IPL डेब्यू कर लिया था, तब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। हालांकि, वे टीम के लिए 3 ही मैच खेल सके थे, जिसमें वे 22 ही रन बना पाए थे। इसके बाद 10 साल तक उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। 2022 में उन्होंने वापसी की और गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *