मेलबर्न टेस्ट- नीतीश का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन:सेंचुरी लगाई तो स्टेडियम में मौजूद पिता रो पड़े; पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी बताया
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया। तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े। वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया। देखिए मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के मोमेंट्स… 1. नीतीश का पुष्पा स्टाइल
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 50 रन पूरे होने के बाद नीतीश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2. सेंचुरी के बाद फिल्मी स्टाइल में सेलीब्रेशन
नीतीश ने अपने पहले शतक को चौके से पूरा किया। सेंचुरी पूरी होने के बाद वे घुटने के बल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर रखकर उसमें हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया। साथ ही वे आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे। 3. नीतीश के पिता रो पड़े
जब नीतीश ने अपना शतक जमाया तो स्टैंड में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी रो पड़े। उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए। उन्होंने बाद में कहा, यह हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है। इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। आज हम काफी खुश हैं। 4. स्टार्क ने अपनाया सिराज का फंडा
भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फंडा अपनाया। वे भारतीय पारी का 64वां ओवर डालने आए। इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने रविंद्र जडेजा को डाली, जिस पर जडेजा ने कोई रन नहीं लिया। इसके बाद अंपायर ने स्टार्क को उनकी कैप वापस कर दी, तब उन्होंने स्टंप पर रखी बेल की अदला-बदली कर दी। उस समय नीतीश कुमार रेड्डी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे। इसके बाद टीम इंडिया की पारी का 65वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लायन लेकर आए। उनके ओवर की दो गेंदों पर नीतीश ने कोई रन नहीं बनाया। तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। इसके बाद जडेजा स्ट्राइक पर आए। ये जडेजा की स्टार्क के बेल्स बदलने के बाद दूसरी ही गेंद थी, जिस पर वे LBW हो गए। 5. स्मिथ ने छोड़ा वॉशिंगटन सुंदर का कैच
81वें ओवर में स्टीव स्मिथ से वॉशिंगटन सुंदर का कैच छूट गया। सुंदर ने लेग स्टंप के बाहर की बॉल को फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का इनर एज लेकर सेकंड स्लिप के पास गई। स्मिथ ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके। यह नई बॉल लेने के बाद का पहला ओवर था, जो मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। इसके बाद सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। 6. पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी कहा
भारत ने 56वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है। यहां ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया। पंत स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डीप-थर्ड के फील्डर के पास चली गई, लायन ने बिना गलती किए कैच लपक लिया। जैसे ही पंत आउट हुए कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर गुस्से से बौखला गए और उन्होंने कहा, बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ। ———————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मेलबर्न टेस्ट- नीतीश रेड्डी की पहली सेंचुरी:वॉशिंगटन के साथ भारत को फॉलोऑन से बचाया, सुंदर की फिफ्टी; इंडिया 358/9 नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। फिलहाल, टीम 116 रन से पीछे है। भारत ने मेलबर्न में शनिवार को तीसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। नीतीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद हैं। पढ़ें पूरी खबर…