Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़:मंच पर फूट-फूटकर रोने लगीं, माफी मांगने पर भी विरोधी नारे लगे; जमकर हुई कमेंटबाजी

Share News

नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं। हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिंगर नेहा कक्कड़ देरी से आने के लिए फूट-फूटकर रोते हुए फैंस से माफी मांगती नजर आ रही हैं। हालांकि गुस्साए फैंस लगातार उन पर तंज कसते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक लड़का चिल्लाकर कह रहा है, ये ऑस्ट्रेलिया है इंडिया नहीं है। वहीं एक ने कहा, वापस जाओ, होटल जाकर आराम करो। एक दर्शन ने तो उनके रोने पर भी कमेंट किया और कहा, ये इंडियन आइडल नहीं है। नेहा कक्कड़ ने मंच से मांगी थी माफी वायरल हो रहे वीडियो में नेहा कक्कड़ फैंस से माफी मांग रही हैं। उन्होंने कहा है, आप लोग वाकई बहुत अच्छे हैं, आपने पेशेंस रखा। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हैं, मुझे इससे नफरत है। मैंने जिंदगी में कभी किसी को इतना इंतजार नहीं करवाया। मुझे बहुत दुख है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप लोग मेरे लिए समय निकालकर आए हैं। मैं मेक श्योर करूंगी की आप सभी को नचाऊं। नेहा पर आरोप- एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया लेटलतीफी के अलावा भी नेहा की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप हैं कि नेहा कक्कड़ 10 बजे के करीब मंच पर पहुंचीं और एक घंटे से कम समय में चंद परफॉर्मेंस देकर वहां से निकल गईं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ड्रामेबाज कह रहे हैं तो कुछ का मानना है कि देरी से आने वाले के साथ ऐसा ही होना चाहिए। ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरी सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मॉर्निंग ब्रेकफास्ट एंजॉय कर रही हैं। साथ ही सिंगर ने लिखा है, पॉजिटिविटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *