Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Business

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक ऊपर 79,724 पर बंद:निफ्टी करीब 100 चढ़ा; IT छोड़ NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी रही

Share News

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की उछाल रही और यह 24,304 पर बंद हुआ। कारोबार के बाद सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और केवल 8 में बढ़त देखने को मिली। दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। ऐसे में बाजार आज शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था। IT को छोड़, NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी रही निफ्टी IT को छोड़कर NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली। IT सेक्टर में 0.2% की मामूली गिरावट रही। वहीं, निफ्टी ऑटो में 1.29%, ऑयल एंड गैस में 0.99%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90% सहित निफ्टी रियल्टी, मेटल फार्मा में भी उछाल रही। कल 553 अंक गिरा था शेयर बाजार देश के कई शहरों में 31 अक्टूबर (गुरुवार) को दिवाली मनाई गई थी। हालांकि, कल बाजार की छुट्‌टी नहीं थी, तो इसमें कारोबार हुआ था। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ था। आज शेयर बाजार में दिवाली की छुट्‌टी है, लेकिन इस अवसर पर हर बार की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार 1 घंटे ओपन हुआ है। आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक खुलता है। 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है। फिर दोपहर 3:30 तक नॉर्मल सेशन। IT सेक्टर सबसे ज्यादा 3% गिरा IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 3% की गिरावट देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशिल सर्विसेज, FMCG, मेटल, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1.82% और फार्मा सेक्टर में 1.61% की तेजी देखने को मिली। जापान के निक्‍केई में 2.63% और अमेरिका के नैस्डैक में 2.76% की गिरावट रही पिछले साल 354 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही थी, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बीते 5 साल यानी 2019 से 2023 की बात करें तो शेयर बाजार हर बार बढ़कर बंद हुआ है। साल 2022 में सेंसेक्स 525 पॉइंट, 2021 में 295, 2020 में 195 और 2019 में 192 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानी
शेयर मार्केट में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानी है। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, इस साल दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो रही है। पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग को माना जाता है शुभ
हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है। इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है। 5 ऐसी बातें, जिनका ध्यान शेयर बाजार निवेशकों को रखना चाहिए… 1. अनुशासन बनाए रखें
पोर्टफोलियो में नाटकीय रूप से बदलाव करते रहने से जोखिम बढ़ता है। ऐसी आदत लंबी अवधि के लक्ष्यों पर नकारात्मक असर डाल सकती है। बेहतर होगा कि बाजार में फौरी उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और अनुशासन बनाए रखें। यदि पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी लगे तो छोटे-छोटे बदलाव करें। 2. निवेश को ट्रैक करते रहें
जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें। 3. नुकसान में न बेचें शेयर
उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी। 4. पोर्टफोलियो में विविधता लाएं
पोर्टफोलियो में विविधता अस्थिर बाजार में निवेश की वैल्यू स्थिर रखने का अच्छा तरीका है। विविधता का मतलब है जोखिम उठाने की क्षमता और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग एसेट में निवेश का बंटवारा करना। इसका फायदा यह है कि यदि एक एसेट (जैसे इक्विटी) में गिरावट आ रही हो तो उसी समय किसी दूसरे एसेट (जैसे सोने) में तेजी नुकसान को कम कर देगी। 5. स्टॉक बास्केट रहेगा सही
इसमें आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और इन सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है। —————————————————— बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही: सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 पर बंद, निफ्टी 135 अंक गिरा; IT शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 शेयरों में तेजी रही। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *