Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

मुश्ताक अली ट्रॉफी- मध्यप्रदेश, बड़ौदा और मुंबई सेमीफाइनल में:MP ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया; बंगाल 41 रन और विदर्भ 6 विकेट से हारा

Share News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश, बड़ौदा और मुंबई पहुंच गए हैं। बुधवार को मध्यप्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। बड़ौदा ने बंगाल के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की। वहीं मुंबई ने 224 रन का टारगेट 4 विकेट खोकर हासिल किया। मप्र की ओर से वेंकटेश अय्यर ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 बॉल पर नाबाद 38 रन की पारी खेली। साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। इधर, बेंगलुरु में बड़ौदा ने बंगाल को 173 रन का टारगेट दिया था। जवाब में बंगाल की टीम 131 रन पर सिमट गई। हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट से हरा दिया। 221 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने 19.2 ओवर 224 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच का मैच जारी है। आगे स्कोर अपडेट… 1. मप्र बनाम सौराष्ट्र: वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 38 रन बनाए, 2 विकेट भी झटके
अलूर में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग कर रही सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। मध्यप्रदेश ने 174 रन का टारगेट 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एमपी की ओर से अर्पित गौड़ ने 29 बॉल पर 42 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 बॉल पर 28 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर 38 रन पर नाबाद लौटे। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने 45 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। मप्र की ओर से वेंकटेश अय्यर और आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके। त्रिपुरेश सिंह, शिवम शुक्ला और राहुल बाथम को एक-एक विकेट मिला। 2. बंगाल बनाम बड़ौदा: शाश्वत रावत की पारी से बड़ौदा ने 173 रन का टारगेट दिया
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर शाश्वत रावत ने 26 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 34 बॉल पर 37 रन का योगदान दिया। शिवालिक सिंह ने भी 24 रन बनाए। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्ता प्रामाणिक ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट सक्षिम चौधरी को मिला। जवाब में बंगाल 18 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से शहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। बड़ौदा से हार्दिक, मेरीवाला और अतीत सेठ को 3-3 विकेट मिले। 3. अजिंक्य रहाणे ने प्लयेर ऑफ द मैच
चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 221 रन बनाए। टीम से अथर्व तायडे ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। अपूर्व वानखड़े ने 51 और शुभम दुबे ने 43 रन की पारी खेली। जवाब में ओपनर पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। शॉ ने 26 बॉल पर 49 रन बनाए। रहाणे ने 45 बॉल पर 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सूर्यांश शेडगे ने छक्का लगाकर मैच जिताया। उन्होंने 12 बॉल नाबाद 36 रन बनाए। शिवम दुबे ने 22 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। टॉप-8 टीमों का लीग राउंड का सफर… 1. विदर्भ : सबसे कम 4 मैच जीते
जितेश शर्मा की नेतृत्व वाली विदर्भ की टीम ने ग्रुप स्टेज में सबसे कम 4 मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंची। इस दौरान टीम को चंडीगढ़ के हाथों एक करीबी हार झेलनी पड़ी। एक मैच रद्द भी हुआ। 2. मुंबई : टेबल के टॉप पर रही, 6 में से 5 मैच जीते
ग्रुप स्टेज में 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की। टीम को केवल केरल के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह मुंबई ने टेबल टॉपर के रूप में सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। 3. दिल्ली : लगातार 5 मैच जीते, आखिरी मैच जीतकर टॉप-8 में
टीम ने लगातार 5 मैचों में जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि, लीग स्टेज के छठे मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। लेकिन अपना आखिरी लीग मैच जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 4. उत्तर प्रदेश: प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्रा को हराया
सबसे आखिर में टॉप-8 में पहुंची। ग्रुप स्टेज में 5 जीत और 2 हार के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। वहां टीम ने आंध्र को 4 विकेट से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। 5. बंगाल : लीग राउंड में जीत की दो हैट्रिक लगाई
टूर्नामेंट की शुरुआत जीत की हैट्रिक के साथ की थी। लेकिन अपने चौथे मुकाबले में टीम को मध्य प्रदेश के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, टीम ने फिर लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की। 6. बड़ौदा : आखिरी लीग मैच में हाईएस्ट स्कोर बनाया
ग्रुप स्टेज में लगातार 4 मैच जीते। एक मैच हारा, फिर अगले दो मैच जीतकर टीम टॉपर के तौर पर क्वार्टर फाइनल में। आखिरी लीग मैच में हाईएस्ट स्कोर (349 रन) के साथ 263 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 7. सौराष्ट्र : आखिरी 5 लीग मैच में दमदार प्रदर्शन
छठी टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंची। पहले मुकाबले में जीत के बाद दूसरे मैच में गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, पर अंतिम पांच लीग मैच में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सभी जीते। 8. मध्य प्रदेश : लगातार 4 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची
मध्य प्रदेश की टीम ने ग्रुप स्टेज में शुरुआती 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी। तीसरे मुकाबले में राजस्थान से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगले लगातार चार मुकाबले जीतकर टीम अंतिम-8 में पहुंची। ————————————————– टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NLC) को बैन कर दिया है। ICC ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट (USAC) को लेटर लिखकर लीग के भविष्य के संस्करणों को मंजूरी नहीं देने के फैसले की जानकारी दी। लेटर में लिखा गया कि लीग में प्लेइंग इलेवन नियमों का पालन नहीं हुआ है। टी-10 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 6-7 विदेश खिलाड़ी खिलाए गए थे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *