मुश्ताक अली ट्रॉफी पहला सेमीफाइनल:बड़ौदा ने मुंबई को 159 रन का टारगेट दिया; शिवालिक ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई और बड़ौदा के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बड़ौदा ने मुंबई को जीत के लिए 159 रन का टारगेट दिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। शिवालिक शर्मा ने 24 बॉल पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली। ओपनर शश्वत रावत ने 33, कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 30 रन और अतीत शेठ ने 22 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर आउट हुए। सुर्यंश शेज ने 2 विकेट झटके। मोहित अवस्थी, शार्दूल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और अथर्व अंकोलेकर ने एक-एक विकेट लिए। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच शाम 4:30 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा। बड़ौदा की मिलीजुली शुरुआत, रावत-पंड्या की फिफ्टी पार्टनरशिप
टॉस हार कर बैटिंग कर रही बड़ौदा ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ओपनर शाश्वत रावत ने कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने 38 बॉल पर 50 रन की साझेदारी की। 30 रन के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या के आउट होने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। सिक्किम के खिलाफ नाबाद 134 रन की पारी खेलने वाले भानू पानिया 2 रन ही बना सके। जबकि हार्दिक पंड्या ने 5 रन जोड़े। बारिश के कारण खेल रोका गया
बड़ौदा की पारी के दौरान बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। हालांकि, बारिश कुछ देर में बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हो गया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कप्तान बोले- बॉलिंग हमारी स्ट्रेंथ
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- ‘पिछले कुछ मुकाबलों में हमने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और उसी को जारी रखेंगे।’ दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मुंबई: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अथर्व अंकोलकर, हार्दिक तामोरे, मोहित अवस्थी, पृथ्वी शॉ, शार्दूल ठाकुर, शिवम दुबे, सूर्या, सूर्यांश और तनुष कोटियान। बड़ौदा: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), एएम सिंह, ए सेठ, अभिमन्यु सिंह, भानू पुनिया, हार्दिक पंड्या, एलआई मुरीवाला, महेश पथिया, शाश्वत रावत, शिवालिक शर्मा, विष्णु सोलंकी। ——————————————— SMAT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंचे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और पहुंच गए हैं। बुधवार, 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। वहीं, बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हराया। जबकि मुंबई ने विदर्भ पर 6 विकेट की जीत हासिल की। दिल्ली ने यूपी को 19 रन से मात दी। पढ़ें पूरी खबर