Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

मुश्किलों में फंसी दिलजीत की फिल्म पंजाब 95:सेंसर बोर्ड ने 120 कट लगाने और कई सीन में बदलाव के आदेश दिए, टाइटल भी करना होगा चेंज

Share News

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म में दिलजीत ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का रोल निभाने वाले हैं। सेंसिटिव मुद्दा होने पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने की मांग की थी, हालांकि अब रिवाइज्ड कमेटी ने इसमें 85 नहीं बल्कि 120 कट लगाने का आदेश दिया है। वहीं कमेटी को फिल्म के टाइटल से भी दिक्कत है, जिसमें बदलाव की मांग की गई है। फिल्म में होंगे ये बड़े बदलाव फिल्म के मेकर्स की बदलाव करने पर आपत्ति रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा कहे गए बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सतवंत सिंह खालड़ा पंजाब के सम्मानित व्यक्ति थे, जिन पर फिल्म बनी है। ऐसे में फिल्म से उनका नाम ही हटाया जाना गलत होगा। बताते चलें कि फिल्म पंजाब 95 में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है। जब फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के पास पहुंची, तो बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद मेकर्स ने फ्रीडम ऑफ स्पीच की मांग करते हुए इस पर दोबारा विचार करने की मांग की थी। फिल्ममेकर्स की मांग पर सेंसर बोर्ड ने नई कमेटी का गठन किया था, हालांकि नई कमेटी ने इसमें 35 कट और लगाने के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *