Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

मुरादाबाद में बोलीं जयाप्रदा- I LOVE YOU मिथुन दा:कहा-मिथुन दा को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलना इंडस्ट्री का सम्मान; कोर्ट में पेश होन आई थीं

Share News

मुरादाबाद कोर्ट में पेश होने आई फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है। जयाप्रदा ने कहा ने कहा कि मिथुन दा को ये अवार्ड मिलना पूरी इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है। मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए अ भिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि मिथुन दा सदी के महानायक हैं। मिथुन दा को दादा साहब अवार्ड दिया जाएगा ये हमारे लिए और इंडस्ट्री के लिए बहुत खुशी की बात है खासतौर से मेरे लिए क्योंकि मैं दादा के साथ दो फिल्में अभी कर रही हूं। इनमें एक रिवाज है और दूसरी फौजी है। मुझे बहुत अच्छा लगा आई लव यू दादा….। रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में पेश होने के लिए मुरादाबाद पहुंची हैं। मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जयप्रदा अपने खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट में बयान देने के लिए उपस्थित नहीं हो रही थीं। सोमवार को लंच के बाद जयाप्रदा कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराएंगी। 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में रामपुर के तत्कालीन नवनिर्वाचित सांसद मोहम्मद आजम खां के स्वागत के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में रामपुर के तत्कालीन सांसद आजम खां, मुरादाबाद के तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई अन्य सपा नेता भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मंच से रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थीं। एसटी हसन ने जयाप्रदा को नाचने वाली बताते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था। आजम ने भी जयाप्रदा के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। जयाप्रदा के मीडिया एडवाइजर रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने इस मामले में आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। जयाप्रदा को इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने थे। लेकिन अदालत के बार-बार बुलाए जाने के बाद भी जयाप्रदा बयान देने कोर्ट में नहीं आ रही थीं। इस पर कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *