मुबंई में 64 वर्षीय महिला की हत्या और लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। मुबई में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है। चोर हथियारों के साथ घरों में घुसते है और अगर घरवालों को अगर पता चलता है तो वह चोरी के दौरान उनकी हत्या भी कर देते हैं। ताजा मामला बांद्रा से आया है। मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में एक 64 वर्षीय महिला की हत्या और उसके घर से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में शरीफ अली शमशेर अली शेख (27) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में पांच फरवरी को यह घटना हुई थी।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के टिफिन में रखें झटपट तैयार होने वाला सूजी का चीला, खाकर आ जाएगा मजा
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को महिला के फ्लैट से आ रही बदबू की शिकायत की जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और महज दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर: इंफाल और तेंगनौपाल जिलों में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
अधिकारी ने बताया कि शेख ने महिला के फ्लैट में जबरन घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे कुर्सी से बांध दिया। इसके बाद वह घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने शेख के पास से चोरी गया कीमती सामान बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।