Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

मुनव्वर की फ्लाइट में मौजूद थे लॉरेंस गैंग के शूटर्स:दिल्ली में होटल की भी रेकी हुई, सलमान और अपने बयानों के चलते निशाने पर कॉमेडियन

Share News

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, गैंगस्टर लॉरेंस के निशाने पर है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में यह खुलासा किया मुनव्वर का नाम गैंगस्टर की हिट लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर, सलमान खान के खास होने के अलावा धर्म को लेकर दिए गए अपने विवादित बयानों के चलते लॉरेंस के निशाने पर हैं। सुनने में आया है कि मुंबई पुलिस अब सलमान की सुरक्षा बढ़ाने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को भी सुरक्षा देने वाली है। दिल्ली में होटल की रेकी की गई थी
इससे पहले सितंबर में मुनव्वर पर हमले की कोशिश नाकाम की गई थी। कॉमेडियन जब एक फ्रेंडली मैच के लिए दिल्ली गए थे तब उनके होटल की रेकी की गई थी। 15 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद वो जान बचाकर आनन-फानन में मुंबई लौटे थे। फ्लाइट में साथ थे लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस गैंग ने ही मुनव्वर की रेकी की थी। वो जिस फ्लाइट में दिल्ली आए थे, उसी में गैंग के दो शूटर्स भी मौजूद थे। पुलिस दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या के सिलसिले में उन शूटर्स को पहले से ही तलाश कर रही थी। सलमान के घर और फार्म हाउस की सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई
इससे पहले लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके बांद्रा स्थित घर पर पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। एजेंसियों को अलर्ट किया गया है वो किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखे, ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके। सलमान के नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इस फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है जो गांव के रास्ते से गुजरती है। यहां किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। ……………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. बीजेपी नेता ने दी सलमान खान को सलाह:बोले- बिश्नोई समाज से माफी मांग लो, गलती इंसान से ही होती है मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में अब बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ें… 2. मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में खरीदा 6 करोड़ का फ्लैट:36 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई, अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है यह प्रॉपर्टी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में 6 करोड़ का पॉश अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंडअप कॉमेडियन की यह प्रॉपर्टी वडाला के लोढ़ा ऑरा कॉम्पलेक्स में खरीदी है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *