Sports

मुझे हमेशा फैमिली का सपोर्ट मिला:ISPL के सबसे युवा खिलाड़ी शारिक ने कहा- मैं विराट कोहली की तरह बनना चाहता हूं

Share News

कुलगाम के 15 साल के शारिक यासिर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन-2 में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। दूसरे सीजन के लिए नीलामी में शारिक को अक्षय कुमार के स्वामित्व वाली टीम ‘श्रीनगर के वीर’ ने 3 लाख रुपए में खरीदा था। ISPL सीजन-2 में 6 टीमों के 96 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एक टीम में 16 खिलाड़ी हैं। लीग के दौरान शारिक ने अपने क्रिकेटिंग सफर के बारे में कहा, मुझे हमेशा मेरे फैमिली का सपोर्ट मिला है। मेरे पापा ने हमेशा कहा तुम क्रिकेट खेलो, पूरा परिवार तुम्हारे साथ है। पापा कहते हैं, अगर लेदर बॉल से नहीं खेले तो क्या हुआ तुम टेनिस बॉल क्रिकेट में ही अच्छा करो। कोहली की तरह बनना चाहता हूं
शारिक ने आगे कहा, मैं विराट कोहली की तरह बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा, जब बचपन में मैं टीवी पर खिलाड़ियों को खेलते देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था। मेरा चाहता था, लोग मुझे टीवी पर देखे। फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा
लीग में 21 दिनों में 34 मैच होंगे। टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत 26 जनवरी से हुई और फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले मुंबई के ठाणे स्थित दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फॉर्मेट
प्रत्येक टीम लीग स्टेज में अन्य पांच टीमों का दो बार सामना करेगी। उसके बाद प्लेऑफ होगा। इसमें क्वालिफायर, एलिमिनेटर 1, एलिमिनेटर 2 और फाइनल शामिल हैं। ————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा: सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। ओवर में 26 रन देने के बाद हर्षित ने अगले ओवर में 2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर के थ्रो पर फिल सॉल्ट रन आउट हुए। श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और आउट होने से बच गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *