मुख्यमंत्री बिहार के: इस सीएम को कभी कहा गया जमींदारों का दुश्मन, छात्र आंदोलन में चली गोली ने छीन ली कुर्सी
Share News
अमर उजाला की विशेष सीरीज ‘मुख्यमंत्री बिहार के’ की तीसरी कड़ी में आज बात बिहार के चौथे मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की। एक कायस्थ नेता जो अपनी राजनीति के बलबूते पर न सिर्फ जातीय समीकरणों को साधने के मास्टर साबित हुए, बल्कि मुख्यमंत्री भी बने।