मुंह के छालों से हैं परेशान… टेंशन छोड़िए, अपनाएं ये घरेलू उपाय
Mouth Ulcer: मुंह में छाले होना आम समस्या है. लेकिन, ये बहुत दर्द देते हैं. खाना-पीना और बात करना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी दर्द इतना बढ़ जाता है कि चाय भी नहीं पी सकते. ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह बड़ी सेहत समस्या का संकेत हो सकता है. पेट की गड़बड़ी, मसालेदार खाना या विटामिन की कमी इसके कारण हो सकते हैं. बाजार में इसके लिए कई जैल और दवाएं मिलती हैं, लेकिन देसी नुस्खे सबसे ज्यादा कारगर होते हैं.