Sports

मुंबई ने 3 बॉल पर तीन रनआउट किए:आशुतोष और मुकेश कैच के लिए आपस में टकराए; अक्षर ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया

Share News

IPL-18 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। रविवार को मुंबई ने दिल्ली के 3 बैटर्स को लगातार तीन गेंदों पर रनआउट करके मैच अपने नाम कर लिया।अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अक्षर के रिव्यू लेने पर रोहित शर्मा आउट हुए। तिलक ने रिवर्स स्वीप पर सिक्स लगाया। स्टब्स और फ्रेजर मैकगर्क के बीच में बॉल गिरी, कैच छूटा। अक्षर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स बचाया। आशुतोष और मुकेश कैच के लिए आपस में भिड़े।
पढ़िए MI Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. अक्षर के DRS पर रोहित आउट मुंबई ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट गंवाया। विपराज निगम ने रोहित शर्मा को LBW आउट किया। विपराज ने शॉर्ट लेंथ पर लेगब्रेक बॉल फेंकी। रोहित ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी। दिल्ली टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। कप्तान अक्षर ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। यहां अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। 2. तिलक ने रिवर्स स्वीप पर सिक्स लगाया अक्षर पटेल की बॉल पर तिलक वर्मा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर सिक्स लगाया। अक्षर ने 9वें ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप पर फेंकी। तिलक ने स्टांस बदलते हुए खुद को राइट-हैंडर की पोजिशन में करके ​​​​​बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्के के लिए शॉट खेल दिया। 3. स्टब्स और फ्रेजर मैकगर्क के बीच में बॉल गिरी, तिलक का कैच छूटा 13वें ओवर की चौथी बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क के बीच गलतफहमी से कैच कैच छूट गया। विपराज निगम ने तिलक वर्मा को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सही टाइमिंग नहीं हुई और गेंद हवा में चली गई। लॉन्ग-ऑन से स्टब्स और डीप मिडविकेट से फ्रेजर-मैकगर्क दोनों गेंद की तरफ दौड़े, लेकिन दोनों में कन्फ्यूजन हो गया। आखिर में स्टब्स ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे कैच छूट गया और बॉल बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए चली गई। 4. अक्षर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स बचाया 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स जाती हुई बॉल को रोक लिया। मिचेल स्टार्क ने नमन धीर को ऑफ स्टंप पर बॉल फेंकी। उन्होंने सीधा शॉट खेला। यहां लॉन्ग-ऑफ से अक्षर ने दाई ओर दौड लगाकर ऊंची छलांग लगाई और अपने सिर के ऊपर से एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। लेकिन बाउंड्री से गिरने से पहले उन्होंने बॉल बाउंड्री के अंदर फेंक दी। 5. आशुतोष और मुकेश कैच के लिए आपस में भिड़े 19वें ओवर मोहित शर्मा की बॉल पर तिलक वर्मा ने कट शॉट खेला। मोहित ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी और तिलक के शॉट खेलते ही बॉल हवा में चली गई। बैकवर्ड पॉइंट से आशुतोष शर्मा और शॉर्ट थर्ड मैन से मुकेश कुमार दोनों कैच लेने दौड़े, लेकिन तालमेल की कमी के चलते दोनों टकरा गए। आशुतोष ने दाहिना हाथ बढ़ाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाथ में टिक नहीं सकी। कैच छूट गया और दोनों खिलाड़ी चोटिल भी नजर आए। 6. चाहर को पहली गेंद पर विकेट दिल्ली कैपिटल्स ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। दीपक चाहर ने जैक फ्रेजर मैगर्क को कैच कराया। मैगर्क खाता भी नहीं खोल सके। उनके विकेट के बाद करुण इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे। 7. बुमराह और करुण के बीच बहस हुई दिल्ली के पावरप्ले के आखिरी ओवर में करुण नायर ने बुमराह को 2 छक्के और एक चौका सहित 18 रन बटोरे। इस ओवर में नायर ने 22 बॉल पर फिफ्टी भी लगा दी। यह उनकी पिछली 7 IPL में पहली फिफ्टी थी। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर रन लेते समय करुण नायर, जसप्रीत बुमराह से टकरा गए। ओवर के बाद बुमराह और करुण नायर के बीच इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद अंपायर ने बीच में आकर दोनों प्लेयर्स को अलग किया। 8. मुंबई ने 3 बॉल पर तीन रनआउट किए, आशुतोष, कुलदीप और मोहित शर्मा आउट दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में 8वां विकेट गंवाया। आशुतोष शर्मा ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए। इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर कुलदीप यादव भी रन आउट हो गए। वे 1 ही रन बना सके। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर नए बल्लेबाज मोहित शर्मा मिचेल सैंटनर के डायरेक्ट हिट पर रनआउट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *