Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

मुंबई ने जम्मू-कश्मीर को 204 का टारगेट दिया:शार्दूल ने सेंचुरी लगाकर टीम की वापसी कराई, 8वें विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की

Share News

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के तीसरे दिन शनिवार की सुबह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई टीम दूसरी पारी में 290 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी मैदान पर शार्दूल ठाकुर ने 8वें नंबर पर शतक लगाकर मुंबई की वापसी कराई। शार्दूल ने 135 बॉल पर 119 रन बनाए। तनुष कोटियन ने 64 रन की पारी खेली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल 26 रन ही बना सके। मुंबई ने एक समय 101 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था। ऐसे में 8वें नंबर पर उतरे शार्दूल ठाकुर ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर टीम की वापसी करा दी। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी हुई। सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर ऑलआउट हो गई और सौराष्ट्र के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले पहली पारी में सौराष्ट्र ने 271 रन बनाते हुए पहली पारी में 83 रनों की बढ़त ली थी। दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 12 विकेट झटके। इनमें पहली पारी में 5 और दूसरी 7 विकेट शामिल रहे। उन्होंने बैट से 38 रन ही बनाए। कर्नाटक पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 420 रनों की बढ़त हासिल कर की। टीम पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट हो गई। स्मरन रविचंद्रन ने 203* रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने दूसरी पारी में 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 7 रन पर नाबाद हैं। प्रभसिमरन सिंह 1 और अनमोलप्रीत सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पंजाब की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस पारी में शुभमन गिल 4 रन ही बना सके थे। ——————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी पर प्राइस टैग का दबाव:वेंकटेश बोले- बड़ी रकम मिलना सरप्राइज था ‘अगर कप्तानी मिलेगी तो मैं जरूर करूंगा। मैं पहले भी टीम के लीडरशिप रोल में रहा हूं। जरूरी नहीं है कि लीडर को कैप्टेंसी का टैग मिले।’ यह कहना है KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का। वे कोलकाता की कप्तानी के सवाल का जवाब दे रहे थे। 30 साल के वेंकटेश ने IPL-2024 के फाइनल मैच में 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था। फिर मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *