crime

मुंबई के गोराई बीच पर प्लास्टिक बैग में सात टुकड़ों में सड़ी-गली लाश मिली, पुलिस की जांच जारी

Share News
महाराष्ट्र के मुंबई के गोराई बीच पर एक व्यक्ति का शव प्लास्टिक की थैली में सात टुकड़ों में बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बरामद शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
 

इसे भी पढ़ें: जम्मू के 10 में से आठ जिले 2024 में आतंकी हमलों से दहले, सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों सहित 44 लोग मारे गए

गोराई बीच पर प्लास्टिक बैग में सात टुकड़ों में सड़ी-गली लाश मिली
सोमवार को मुंबई के गोराई बीच पर एक प्लास्टिक बैग के अंदर एक शव के सात सड़े हुए टुकड़े मिले। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोराई पुलिस ने मुंबई के बाबरपाड़ा इलाके में स्थित शेफाली गांव से शव बरामद किया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो मामले की जांच कर रही है। जिस जगह से शव बरामद हुआ है, उसके आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Gazal Babel Kothari को भारत बिजनेस अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित, Leafoberryy की सफलता का है जश्न

मृतक की पहचान कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर एक बोरे में बंद करके रखा गया था। फिलहाल इस मामले में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है जो आसपास के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रही है। इस बीच, पुलिस हाल के दिनों में दर्ज किसी गुमशुदगी की शिकायत के बारे में भी आसपास के थानों से संपर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *