‘मुंबई की भाषा मराठी है’: RSS नेता के बयान पर भड़के आदित्य, CM फडणवीस ने भी किया समर्थन, अब देनी पड़ी सफाई
Share News
संघ के नेता भैयाजी जोशी ने अपने एक बयान में कहा था कि जो लोग मुंबई आते हैं, उन्हें मराठी सीखने की जरूरत नहीं है। भैयाजी जोशी के इस बयान पर शिवसेना यूबीटी ने तीखा हमला बोला है।