Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता का पहला इंटरव्यू:बोलीं- लड़कियां खुद पर भरोसा करें तो कुछ भी कर सकती हैं; PM मोदी से मिलने का मन

Share News

हैदराबाद में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री विनर रही हैं। 21 साल की ओपल ने 108 देशों की कंटेस्टेंट्स को हराकर मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब हासिल किया है। मिस वर्ल्ड 2024 रहीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज ओपल सुचाता को पहनाया। मिस वर्ल्ड बनने के बाद ओपल सुचाता ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बात की है। उन्होंने विनिंग मोमेंट के अलावा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर बात की। ओपल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका आभार भी व्यक्त करना चाहती हैं। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश… इस खास पल में आपके दिलो-दिमाग में क्या चल रहा है? मैं खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं। मैंने थाईलैंड के लिए पहला मिस वर्ल्ड ताज जीता है। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा मौका और सम्मान की बात है। जब मिस वर्ल्ड 2025 के लिए आपके नाम की घोषणा हुई तो सबसे पहले दिमाग में क्या आया? मुझे यकीन नहीं हुआ। मेरा रिएक्शन ओ माई गॉड था और मैंने अपने दोस्त को गले लगाया और रोई, लेकिन इसके अलावा ये एक गर्व का पल था। मैं जानती हूं कि मेरे देश के लोग इस ताज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस साल हमें बहुत उम्मीदें थीं और मुझे बहुत खुशी है कि हमने इसे जीत लिया है। आप अपनी मिस वर्ल्ड जर्नी को कैसे डिस्क्राइब करेंगी? मेरे लिए ये एक सुंदर और शानदार यात्रा रही है। तेलंगाना में मैं अब तक जिन जगहों पर गई और जिन लोगों से मिली हूं, उनके साथ यहां रहकर मुझे अच्छा महसूस हुआ। तेलंगाना के लोगों का प्यार, रंग और खूबसूरती ने मेरी लाइफ में बहुत कुछ जोड़ा है। आपने कब तय किया कि आपको ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनना है? मैं जब 18 साल की थी, तब मुझे मौका और इन्विटेशन मिला। तब मैंने सोचा ये एक ऐसा मौका है, जो आपको लाइफ में बार-बार नहीं मिलेगा। ये एक शानदार मौका है। इसके साथ ही ये मेरे ब्यूटी विथ पर्पज प्रोजेक्ट को भी पूरा कर रहा था। मेरे लिए ये बड़ा मौका था, जब मैं एक इंटरनेशनल स्टेज पर न सिर्फ अपने कल्चर को बल्कि अपनी लाइफ के पर्पज को रिप्रेजेंट कर सकती थी। जिंदगी में कभी ऐसा कोई पल रहा है, जब किसी ने कहा हो कि तुम नहीं कर सकती? हां, ऐसे पल रहे हैं। मैं जब काफी यंग थी तो मेरा सपना डिप्लोमैट बनने का था। उस वक्त बहुत सारे लोग थे, जो मुझे कहते थे कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं एक महिला हूं। उनका कहना था कि महिला के लिए इस फील्ड में काम करना बहुत मुश्किल है। साथ ही मेरे पेरेंट्स इस फील्ड से नहीं हैं। मैंने उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और मैंने खुद पर यकीन किया। मुझे यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन में पढ़ाई करने का मौका मिला। आप ब्रेस्ट कैंसर जैसे मुद्दे पर बात करती हैं। आप खुद इसे झेल चुकी हैं। इस मुद्दे पर आप दुनिया को क्या बताना चाहती हैं? मैं लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना चाहती हूं। इस मुद्दे पर हम सबका जागरूक होना जरूरी है क्योंकि ये किसी के साथ भी हो सकता है। सभी को अपनी हेल्थ की केयर करनी चाहिए। रूटीन चेकअप करना चाहिए। अगर कभी कुछ गलत होता भी है तो हिम्मत करके डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआत में ही पता चल जाए तो इससे बचा जा सकता है। मैं लोगों को यह बात बताना चाहती हूं। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर आपका कोई प्लान है? हां, मैं उनसे मिलना चाहूंगी। मैं उनसे मिलकर आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने हम सबको भारत में इतने शानदार एक्सपीरियंस का मौका दिया। आपने कोई हिंदी फिल्म देखी है? इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर आपका कोई प्लान है? मैंने ‘गंगूबाई’ देखी है। मुझे आलिया भट्ट बहुत ज्यादा पसंद हैं वो इस फिल्म में भी थीं। अगर मुझे इंडियन इंडस्ट्री से जुड़ने का मौका मिलता है तो ये बहुत अच्छा रहेगा। क्या आप कोई कोई हिंदी शब्द जानती हैं? हां, मुझे नमस्कार और धन्यवाद पता है। आपने प्रभास और उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ का जिक्र किया। क्या आपने फिल्म देखी है? नहीं, ये फिल्म मैं अब तक नहीं देख पाई हूं, लेकिन ये मेरे वॉच लिस्ट में है। हम रामोजी फिल्म सिटी गए थे, वहां मैंने ‘बाहुबली’ के खूबसूरत सेट को देखा। वो सपनों जैसा था। मैंने खुद से कहा कि मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के बाद मुझे जैसे ही समय मिलेगा, मैं इस फिल्म को देखूंगी। भारत और दुनिया की लड़कियों के लिए कोई मैसेज देना चाहती हैं? हेल्थ और ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के अलावा मैं सारी लड़कियों से कहूंगी कि वो हमेशा अपने आप पर यकीन करें। अपने लक्ष्य को पहचाने और उसे पूरा करने की कोशिश करें। मैं इस बात पर यकीन करती हूं कि अगर खुद पर यकीन हो तो एक महिला कुछ भी कर सकती है। दैनिक भास्कर के जरिए अपने फैंस और इंडियन ऑडियंस को कुछ कहना चाहेंगी? मैं मिस वर्ल्ड की इस जर्नी के दौरान इंडिया में मिले प्यार और समर्थन के लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगी। मेरे और दुनिया भर से आईं कंटेस्टेंट्स के लिए आपका प्यार और सपोर्ट बहुत मायने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *