मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 परफॉर्मिंग आर्ट्स स्टूडेंट:म्यूजिशियन से लेकर ड्रामा थेरेपिस्ट तक बन सकते हैं, जानें कौन से दुनिया के बेस्ट कॉलेज
गुजरात की 19 साल की मॉडल रिया सिंघा मिस यूनिवर्स 2024 चुनी गईं हैं यानी इस साल मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ‘अहिल्या बाई होल्कर के साथ डिनर करना चाहूंगी’ कॉन्टेस्ट के क्वेश्चन आंसर राउंड में रिया से पूछा गया कि वो किस हिस्टोरिकल फिगर के साथ डिनर करना चाहेंगी और क्यों? इसके जवाब में उन्होंने अहिल्या बाई होल्कर का नाम लिया। रिया ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर एक पावरफुल रूलर थीं जिन्होंने महिला सशक्तिकरण पर उस वक्त काम किया जब फेमिनिज्म के बारे में कोई जानता तक नहीं था। परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं रिया रिया सिंघा BPA यानी परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं। इसमें स्टूडेंट्स को म्यूजिक, डांस, एक्टिंग, स्टेज परफॉर्मेंस, थिएटर जैसे डोमेन की प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। 2025 में देश में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने वाला है। इसके टिकट की प्रीबुकिंग के लिए इंटरनेट पर मारामारी मच गई। उधर दिल्ली में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट भी ब्लैक में कई गुना कीमत पर भी खरीदे गए। साफ है लाइव परफॉर्मेंस का दौर लौट आया है और इस तरह के एवेन्यू में करियर बनाने के लिए आप परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर सकते हैं। देश में परफॉर्मिंग आर्टस के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी बेस्ट QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के अनुसार, देश में परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी बेस्ट है। यहां का सरोजनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन सेंटर, मास्टर्स इन परफॉर्मिंग आर्ट्स यानी MPA और परफॉर्मिंग आर्ट्स में PhD ऑफर करता है। परफॉर्मिंग आर्ट्स में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं परफॉर्मिंग आर्ट्स में मुख्य रूप से तीन एरियाज में आप स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं- म्यूजिक, डॉस और ड्रामा। इन तीनों के अलावा भी आप कई तरह के स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं…. इस सबके अलावा प्रोस्थैटिक मेक-अप, मैजिक, म्यूजिकल थिएटर, स्टेज कॉम्बैट, डायरेक्टिंग, स्पीच, माइम, ओपरा, पपेटरी और बैले में भी स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है।