मिसकैरेज की वजह कहीं पुरुष तो नहीं, उन्हें बाइक चलाने से क्यों बचना चाहिए?
जिस समय एक महिला कंसीव करती है, वह दिन उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होता है क्योंकि वह मां बनने की दुनिया में कदम रख चुकी होती है. लेकिन प्रेग्नेंसी का 9 महीने का सफर आसान नहीं होता, खासकर पहले 3 महीने. इन्हीं शुरुआती महीनों में सबसे ज्यादा मिसकैरेज होते हैं. इनके पीछे की एक वजह आपके हस्बैंड के स्पर्म भी हो सकते हैं.