Saturday, April 19, 2025
Latest:
Entertainment

मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी के आठवें पार्ट का ट्रेलर रिलीज:फिल्म का चौथा सबसे बड़ा बजट 3300 करोड़ रुपए; अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ पाएगी MI-8?

Share News

टॉम क्रूज अपनी मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी के आठवें पार्ट को लेकर चर्चा में हैं। टॉम क्रूज के स्टारडम का सबसे बड़ा पार्ट है- उनके स्टंट्स। हाल ही में टॉम क्रूज स्टारर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8- द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर रिलीज हुआ है। टॉम क्रूज ट्रेलर में एयर प्लेन पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इथन हंट के किरदार में नजर आएंगे टॉम क्रूज टॉम क्रूज एक बार फिर इथन हंट के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर पुराने सभी पार्ट पर आधारित है। इसमें ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल (1996) और फ्रेंचाइजी की बाकी फिल्मों के फुटेज भी शामिल हैं। इस ट्रेलर की शुरुआत टॉम के एयर प्लेन वाले स्टंट से होती है। क्या अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी मिशन इम्पॉसिबल 8 रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 400 मिलियन डॉलर यानी 3300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह बजट सिनेमा के इतिहास में स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस (447 मिलियन डॉलर), जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम (432 मिलियन डॉलर) और स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर (416 मिलियन डॉलर) के बाद चौथा सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। इससे पहले साल 2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन का बजट लगभग 2400 करोड़ रुपए था और इसने दुनिया भर में लगभग 4800 करोड़ रुपए की कमाई की। फैंस के रिएक्शन सामने आए मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग के ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में कुछ सरप्राइज पैकेज है और कुछ सस्पेंस है। ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर कहा – टॉम क्रूज ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं। दूसरे ने लिखा- इस ट्रेलर को देखने के बाद कौन-कौन एक्साइटेड हुआ है। वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा- मुझे टॉम क्रूज से प्यार है। फिल्म को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने मिशन इम्पॉसिबल: रॉग नेशन के बाद से इस सीरीज की हर फिल्म का निर्देशन किया है। बता दें, मिशन: इम्पॉसिबल 7 और 8 को शुरू में डेड रेकनिंग-पार्ट वन और टू के नाम से शूट किया गया था, लेकिन सातवीं फिल्म के बाद इसका नाम बदल दिया गया। फिल्म में टॉम के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेटिफ, शीया व्हिघम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस भी नजर आएंगे। मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *