मिल गया बिना खर्चे का ब्यूटी सीक्रेट! चुटकियों में चेहरे पर लाएं कुदरती ग्लो
Natural Skin Care Tips: प्रकृति में कई प्रकार के ऐसे औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनके गुणों की जानकारी नहीं होने के कारण लोग उनका सही उपयोग नहीं कर पाते है. अक्सर सड़क किनारे और रेतीली भूमि पर उगने वाले कांटेदार सेमल के पेड़ में मार्च और अप्रैल के महीने में लाल रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं. जानकारी के अभाव में लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते और ये फूल झड़कर सड़कों पर बिखरकर बर्बाद हो जाते हैं. (रिपोर्टः ओम प्रकाश / कोडरमा)