मिर्गी से लेकर कैंसर और डीजल तक, जानिए इस साधारण दिखने वाले पौधे के फायदें
सड़क किनारे दिखने वाला एक साधारण-सा पौधा असाधारण औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, यह पौधा मिर्गी, गठिया, आंखों की समस्याएं, पाचन विकार, यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी लाभकारी माना जाता है. इसकी पत्तियों से लेकर छाल, जड़ और तेल तक—हर हिस्सा सेहत के लिए उपयोगी है. जानिए इस हरे-भरे औषधीय पौधे से जुड़ी खास बातें, जिसे आमतौर पर हम नजरअंदाज कर देते हैं.