मियर कमोडिटी ने सेबी के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स:IPO से कंपनी ₹48.75 करोड़ जुटाएगी, 15 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट बिजनेस
मुंबई बेस्ड एक्सपोर्ट बिजनेस कंपनी मियर कमोडिटी इंडिया लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। मियर कमोडिटी लिमिटेड IPO से 48.75 करोड़ रुपए जुटाएगी। IPO में 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 35.29 लाख ऑफर फोर सेल और 52.94 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी शुगर, खंडसारी और इसने जुड़े प्रोडेक्टस का एक्सपोर्ट बिजनेस करती है। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। 15 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट बिजनेस
2018 में शुरू हुई मियर कमोडिटी इंडिया लिमिटेड एग्री कमोडिटीज का एक्सपोर्ट बिजनेस करती है। शुगर से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स के साथ साथ कंपनी चावल, दालें, मसाले और दूसरे एग्री प्रोडक्ट्स को तंजानिया, रूस, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, कनाडा और सिंगापुर जैसे 15 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है। FY24 में ₹910.65 करोड़ का रेवेन्यू
मियर कमोडिटी इंडिया लिमिटेड वित्त वर्ष 2024 में अब तक 910.65 करोड़ रुपए का कंसोलिडेट रेवेन्यू जनरेट कर चुकी है। इसमें कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 7.87 करोड़ रूपए रहा। FY24 के शुरूआती 6 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 541.64 करोड़ रुपए और मुनाफा (PAT) 2.27 करोड़ रुपए था। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।