Sunday, December 22, 2024
Latest:
Sports

मिचेल सैंटनर प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट:पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर भारत से छीनी थी जीत; रबाडा-नोमान भी रेस में

Share News

न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर प्लेयर ऑफ द अक्टूबर मंथ के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। उन्होंने पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ दोनों पारियों 13 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट और सीरीज अपने नाम की थी। सैंटनर के साथ पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली और साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा भी अवॉर्ड जीतने की रेस में हैं। रबाडा ने बांग्लादेश और नोमान ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे सैंटनर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सैंटनर एक ही मैच खेल सके थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस दी थी। सैंटनर ने पहली पारी में महज 59 रन देकर 7 विकेट लिए थे। उन्होंने फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को 359 रन का टारगेट चेज करने से रोका था। 32 साल के स्पिनर ने मैच में महज 12.07 की औसत से गेंदबाजी कर विकेट निकाले थे। इतना ही नहीं, उन्होंने पहली पारी में 33 रन भी बनाए थे। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें पुणे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। वह इंजरी के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। रबाडा ने बांग्लादेश में दिया अपना बेस्ट
साउथ अफ्रीका के राइट आर्म पेसर कगिसो रबाडा ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट में 14 विकेट लिए थे। उन्होंने महज 9 की औसत से विकेट लिए थे, जिनमें 2 पारियों में 5-विकेट हॉल शामिल हैं। पहले मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने महज 72 रन देकर 9 विकेट लिए थे। 29 साल के तेज गेंदबाज ने फिर दूसरे टेस्ट में 37 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पारी के अंतर से दूसरा मैच जीता था। 14 विकेट लेने के लिए रबाडा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था। नोमान ने इंग्लैंड पर दिलाई थी पाक को 2 जीत
38 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने 2 टेस्ट में 13.85 की औसत से 20 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद आखिरी 2 मैच जीते और 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। नोमान ने पहले मैच में 147 रन देकर 11 विकेट और दूसरे टेस्ट में 130 रन देकर 9 विकेट लिए थे। नोमान ने दूसरे टेस्ट में 45 रन बनाकर अपनी टीम को 77 रन की लीड भी दिलाई थी। उनके साथ साजिद खान ने भी सीरीज में 18 विकेट लिए थे। दोनों के प्रदर्शन से पाकिस्तान ने 3 साल बाद घर में कोई टेस्ट जीता था। विमेंस में भी 3 अलग देशों की प्लेयर शामिल
विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की 1-1 प्लेयर का नाम शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं ऑलराउंडर अमीलिया केर की दावेदारी सबसे मजबूत हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका की कप्तान बैटर लौरा वॉल्वार्ट और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भी रेस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *