Wednesday, December 25, 2024
Latest:
International

मालदीव को और लोन देगा चीन:मुइज्जू के भारत दौरे से पहले चीनी बैंक के साथ समझौता, दिवालिया होने से बचने के लिए मदद मांगी थी

Share News

चीन और मालदीव के बीच शुक्रवार को एक और समझौते पर दस्तखत हुआ। इसमें मालदीव को और ज्यादा कर्ज देने पर सहमति बनी है। हालांकि कर्ज की रकम कितनी है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और मालदीव इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के बीच हुए समझौते के तहत चीन और मालदीव डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देंगे और लोकल करेंसी में लेनदेन कर पाएंगे। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि यह समझौता बिजनेस और इन्वेस्टमेंट को मजबूत करने में मदद करेगा। चीन ने समझौते के बारे में और कुछ नहीं बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल सत्ता में आने के बाद मुइज्जू ने चीन से और कर्ज मांगा था। मालदीव ने विदेशी कर्ज का एक तिहाई चीन से लिया
द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक मालदीव इस समय भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। मालदीव पर पहले से चीन का 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10.9 हजार करोड़ रुपए) का लोन है। यह उसके कुल विदेशी लोन का 30% है। ऐसे में चीन से मिलने वाला कोई भी कर्ज मालदीव पर बीजिंग के लोन को और बढ़ाएगा। चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू सरकार बनने के बाद से देश की अर्थव्यवस्था लगातार संकट में हैं और देश डिफॉल्ट होने के कगार पर खड़ा है। मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई 2024 तक 388.41 मिलियन डॉलर (3,115 करोड़ रुपए) था। मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) ने आशंका जाहिर की थी कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो देश में डॉलर के भंडार जल्द खत्म हो सकता है। चीन समर्थक मुइज्जू जल्द भारत आएंगे
मालदीव में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही मुइज्जू ने देश में चीन को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को लागू करना शुरू किया और अपने पारंपरिक साझेदार भारत से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि, कर्ज संकट बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से मोहम्मद मुइज्जू भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। मुइज्जू जल्द ही भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आने वाले हैं। हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव की आर्थिक मदद की पेशकश की है। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, मालदीव, भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत 400 मिलियन डॉलर का तुरंत लाभ उठा सकता है। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय देशों को सहायता उपलब्ध कराता है। ये खबर भी पढ़ें… मुइज्जू ने मालदीव में तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया: कहा- दोषी जेल जाएंगे; सरकारी बैंक ने विदेशी मुद्रा में लेनदेन बंद किया था मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू ने विपक्ष पर उनके ‘वित्तीय तख्तापलट’ की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, रविवार को बैंक ऑफ मालदीव (BML) ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए विदेशी मुद्रा में लेनदेन बंद कर दिया था। बैंक ने गोल्ड क्रेडिट कार्ड की सीमा को भी घटाकर 100 अमेरिकी डॉलर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *