Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

मार्श पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:ऑस्ट्रेलिया जल्द उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा, टीम का पहला मैच 22 फरवरी को

Share News

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड का सिलेक्शन पैनल जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। 33 साल के मार्श ने हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी। उस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और आखिरी मैच जो सिडनी में खेला गया था उससे उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। उस मैच में ब्यू वेबस्टर को उनकी जगह मौका मिला था। ICC ने सभी टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख 12 जनवरी रखी थी। हालांकि, स्क्वॉड में 12 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं, यह ICC की डेडलाइन है। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को मार्श के रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में
ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेलेगा। उसे ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। पैट कमिंस को ही कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम की कप्तानी पैट कमिंस को ही सौंपी गई है, हालांकि उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय है। कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लग गई थी। कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए श्रीलंका दौरे पर भी नहीं गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में दो टेस्ट मैचों की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी:कप्तानों का फोटोशूट भी नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। ऑफिशियल ICC कैप्टन फोटोशूट भी नहीं होगा। यह आयोजन ऐसे तो ICC टूर्नामेंट के मेजबान देश में होता है, लेकिन यह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा नहीं होगा, जो 1996 के बाद देश में पहला ICC टूर्नामेंट है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *