Monday, April 7, 2025
Latest:
Business

मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा:दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरा

Share News

मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 37,203 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 37,062 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.37% की मामूली बढ़त रही। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। नतीजों के बाद 6% गिरा मारुति सुजुकी का शेयर
तिमाही नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में आज यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को दोपहर 1:55 बजे करीब 6% की गिरावट रही। मारुति सुजुकी का शेयर 17.95% और छह महीने में 14.40% गिरा है। कंपनी का शेयर बीते एक साल में 4.47% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 5.63% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ रुपए है। क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनियों की रिपोर्ट दी जाती है। सुजुकी मोटर गुजरात का विलय
मारुति सुजुकी ने तिमाही नतीजों के साथ मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है। पिछले साल, सुजुकी मोटर इंडिया ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह मारुति सुजुकी इंडिया की 100% सब्सिडियरी कंपनी बन गई। 1981 के भारत सरकार के स्वामित्व में बनी थी मारुति
मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 के भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ बनाई। भारतीयों के लिए पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई। 47,500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने के सक्षम बनाया था। मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है। ये खबर भी पढ़ें… सुजुकी ने हायाबूसा की 1,056 गाड़ियां वापस बुलाईं: स्पोर्ट्स बाइक के थर्ड जनरेशन मॉडल में फ्रंट ब्रेक की परेशानी, फ्री में पार्ट्स रिप्लेस होंगे सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण आज (28 अक्टूबर) अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा को वापस बुलाया है। कंपनी ने बताया कि हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल के फ्रंट ब्रेक में परेशानी के कारण रिकॉल जारी किया है। पूरी खबर पढें…​​​​​​​​​​​​​​ न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर को आएगी: अपडेटेड सेडान में नए लुक के साथ सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे, ऑरा से मुकाबला मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का फेसलिफ्ट वर्जन 11 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। कार को सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। पूरी खबर पढें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *