Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

मारुति की कारें ₹62,000 तक महंगी:हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपल, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च

Share News

कल की बड़ी खबर मारुति सुजुकी से जुड़ी रही। कंपनी की 7 कारें 8 अप्रैल से 62 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह से यह फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने 2025 में अब तक तीसरी बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। वहीं, टेक कंपनी एपल जल्द ही आईफोन के हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाने का प्लान कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को एप में 24×7 पर्सनलाइज्ड हेल्थ टिप्स दी जाएंगी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. मारुति की कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी हुईं: साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला मारुति सुजुकी की 7 कारें 8 अप्रैल से 62 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह से यह फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने 2025 में अब तक तीसरी बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपल: यूजर्स को डाइट और नींद से जुड़ी हेल्थ टिप्स मिलेंगी; सितंबर में रोल आउट होगा अपडेट टेक कंपनी एपल जल्द ही आईफोन के हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाने का प्लान कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को एप में 24×7 पर्सनलाइज्ड हेल्थ टिप्स दी जाएंगी। नए अपडेट्स हेल्थ एप को पूरी तरह से चेंज करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. BSNL ने जियो से 1,757 करोड़ रुपए नहीं वसूले: कैग ने कहा – टावर जैसे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने का पैसा नहीं लिया भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अनुसार सार्वजनिक BSNL ने टावर जैसे बुनियादी ढांचे को साझा करने पर अपने समझौते के अनुसार जियो से 10 साल कोई वसूली नहीं की। जिससे सरकार को 1,757.56 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ये वसूली मई 2014 से नहीं की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च, कीमत ₹22,999 से शुरू: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला फोन, इसमें सोनी का 50MP कैमरा टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (2 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है। यह देश में पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. डॉ. पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं: 3 साल का कार्यकाल होगा; अभी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. पूनम गुप्ता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। पूनम का कार्यकाल 3 साल का होगा। वे जनवरी में इस्तीफा दे चुके डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र की जगह लेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें ₹745 करोड़ का IPO लाएगी आनंद राठी शेयर-स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड: SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए; कंपनी की 54 शहरों में 90 से ज्यादा ब्रांच आनंद राठी ब्रोकरेज ग्रुप की कंपनी आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आएगी। कंपनी ने मंगलवार को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO पेपर्स दोबारा फाइल किए हैं। इस IPO का इश्यू साइज 745 करोड़ रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *