मानसून में उगती है ये खास जड़ी-बूटी, गठिया और पेट के कीड़ों का है रामबाण इलाज
Health Tips: मानसून में उगने वाली विषखोपड़ा घास, जिसे सांटी घास भी कहा जाता है, औषधीय गुणों से भरपूर है. इसका उपयोग गठिया, पेट के कीड़े, खांसी और आंखों की बीमारियों में किया जाता है. गार्डनिंग में इसका चूर्ण खाद की तरह इस्तेमाल होता है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत और सुरक्षित बनाता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हृदय रोग के इलाज के रूप में भी किया जाता है.