माइग्रेन से उड़ गई रातों की नींद? इस मसाले का करें ये उपयोग, झटपट मिलेगी राहत
Peepli Masala Health Benefits: पश्चिम चम्पारण ज़िले के वनवर्ती क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से एक ऐसे मसाले की उपज होती है, जिसके औषधीय गुणों ने चिकित्सकों को भी अचंभित कर दिया है. इस मसाले को पीपली, पिप्पली या लौंग पीपर के नाम से भी जाना जाता है. जानकार बताते हैं कि इस एक मसाले में इतने औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनसे शरीर के दर्जनों रोगों का खात्मा किया जा सकता है. अन्य मसालों की तरह ही लौंग पीपर की भी खेती की जाती है.