मां-बाप और बहन, तीनों के कत्ल के बाद भी पछतावा नहीं, कहीं ये बीमारी तो नहीं…
Motive behind boxer Murdering Parents, Sister: दिल्ली में एक 20 साल के बॉक्सर लड़के ने अपने माता-पिता और बहन की खौफनाक हत्या कर दी. आखिर उसके दिमाग में इतना नृशंस कदम उठाने की सोच कैसे आई. क्या इसके पीछे क्या कोई मानसिक बीमारी थी. इस बारे में हमने यथार्थ अस्पताल के साइकेट्रिस्ट और कंसल्टेंट डॉ. मधुर राठी से बात की.