महोगनी के बीज से लेकर पत्तियों तक में छिपे हैं कई औषधीय गुण,डायबिटीज में कारगर
Benefits of mahogany seeds: कहा जाता है कि प्रकृति में मौजूद पेड़-पौधों के फल, पत्तियां, टहनियां और छाल हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं. इनका उपयोग करने का तरीका भले ही अलग-अलग हो, लेकिन ये शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. ऐसे ही औषधीय पौधों में से एक है महोगनी का पौधा. महोगनी के बीज से लेकर पत्तियों तक में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी हैं. इतना ही नहीं, इसका उपयोग शक्तिवर्धक दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. साथ ही, खेती-बाड़ी में कीटनाशक तैयार करने में भी यह कारगर है. लोग बड़े चाव से महोगनी के बीज को पानी के साथ या बिना पानी के खाते हैं. रिपोर्ट- मोहम्मद सरफराज