‘महिला के पढ़ने से प्रजनन दर क्यों घटती है’:MPSC प्रीलिम्स में पूछा गया सवाल; स्टूडेंट्स ने कहा- आयोग की मानसिकता पिछड़ी है
इस सवाल का सही जवाब चुनें- Q. महिलाओं के पढ़ने से प्रजनन दर क्यों घटती है…?
a) शिक्षा महिलाओं के लिए काम के अवसर बढ़ाती है।
b) शिक्षित महिलाएं चाहती हैं कि उनके बच्चे भी शिक्षित हों।
c) शिक्षा और साक्षरता महिलाओं को गर्भनिरोधक के बारे में जानकार बनाती है।
d) महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। 1. a और b 2. केवल c 3. b और d 4. c और d ये सवाल, 1 दिसंबर को हुए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPSC के प्रीलिम्स एग्जाम में पूछा गया। इसे लेकर स्टूडेंट्स और एजुकेशन एक्टिविस्ट्स का कहना है कि महिलाओं की शिक्षा को प्रजनन दर से जोड़ना बेहद अप्रासंगिक और गैर संवेदनशील है। एक स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हैरानी की बात है… आयोग ने ऐसा कंक्लूडिंग स्टेटमेंट दिया और फिर उसका कारण पूछा। ये कहना एक बात है कि शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण का उपाय है। लेकिन महिलाओं की शिक्षा को फर्टिलिटी से जोड़ना एकदम अलग। ये बेहद दुखद है कि आयोग की मानसिकता विमेन एजुकेशन को लेकर इतनी पिछड़ी हुई है।’ कई स्टूडेंट्स ने आयोग का समर्थन भी किया कई छात्रों ने X पर MPSC का समर्थन भी किया है। छात्रों ने लिखा है कि MPSC को उम्मीदवारों के निर्णय लेने और IQ का आकलन करने के लिए ऐसे सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। MPSC ने कहा- हमें सवाल की जानकारी नहीं थी
इस मामले पर आयोग की सचिव सुवर्णा करात ने एक मीडिया ग्रुप से कहा कि एग्जाम के लिए पेपर विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा तैयार किया गया था। MPSC के किसी भी पदाधिकारी और खुद उन्हें भी परीक्षा के दिन तक सवालों की जानकारी नहीं होती है। हालांकि उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया कि क्या पेपर तैयार करने वाले विशेषज्ञों के पैनल से कोई स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ये खबर भी पढ़ें… UPSC कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर AAP में शामिल: दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, BJP-कांग्रेस से मांग चुके लोकसभा टिकट सिर पर गमछा बांधकर UPSC की कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और सीनियर पार्टी लीडर मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी में शामिल किया। पूरी खबर पढ़ें…