महिलाओं के प्रजनन अंग को खोखला कर देता है जेनाइटल टीबी, 5 लक्षण दिखें तो भागे
Genital tuberculosis in females: टीबी बहुत ही खराब बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को खोखला करने लगती है लेकिन यह अगर प्रजनन अंगों में लग जाए तो ज्यादा खतरनाक हो जाती है. महिलाओं के प्रजनन अंगों में टीबी होने से मां बनने की संभावनाएं खत्म होने लगती है. इसलिए शुरुआती दौर में ही इलाज कराना जरूरी है.