Sunday, July 20, 2025
Latest:
Technology

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का नया वैरिएंट Z4 AT लॉन्च:एसयूवी में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹17.39 लाख

Share News

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो-एन का नया वैरिएंट Z4 ऑटोमेटिक वैरिएंट लॉन्च किया है। इसे बेस वैरिएंट Z2 के ऊपर रखा गया है। इससे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली स्कॉर्पियो एन और भी सस्ती हो गई है। इससे पहले Z4 वैरिएंट सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल था। अब इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे दिया गया है। इसके अलावा कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Z4 पेट्रोल ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 17.39 लाख रुपए है, जबकि Z4 डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 17.86 लाख रुपए है। इस अपडेट से पहले स्कॉर्पियो-एन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन डीजल में Z6 वैरिएंट (कीमत ₹18.91 लाख) और पेट्रोल में Z8 सेलेक्ट वैरिएंट (कीमत ₹19.06 लाख) में मिलता था। इसकी तुलना में नए स्कॉर्पियो Z4 ऑटोमेटिक मॉडल पेट्रोल में 1.05 लाख रुपए और डीजल 1.67 लाख रुपए सस्ते हैं। भारत में इसका मुकाबला टाटा हैरियर और सफारी से है, वहीं इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप लाइन वैरिएंट से भी है। परफॉर्मेंस : डीजल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन भी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और mHawk डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन वाली SUV 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 203hp की पावर और 370NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यही इंजन 10Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 175hp और 370NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ यही इंजन 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो-एन डीजल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन भी है। फीचर्स : एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन स्कॉर्पियो-एन 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। इसके Z4 ट्रिम में 8-इंच टचस्क्रीन, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सेकेंडर रो में AC वेंट, हैलोजन हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, प्लास्टिक कवर वाले 17-इंच व्हील, रियर स्पॉइलर, पावर विंडो और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सेफ्टी के लिए महिंद्रा ने सभी व्हील में डिस्क ब्रैक, 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल,सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *