Jobs

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी:91% रहा रिजल्ट, लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा; मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी, देखें रिजल्ट

Share News

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 5 मई को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 बजे जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 91.88% रहा पासिंग पर्सेंटेज इस साल महाराष्ट्र बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 91.88 % रहा, जिसमें कोंकण 96.74 % के साथ सभी डिवीजनों में सबसे ऊपर और लातूर 89.46 % के साथ सबसे कम रहा। छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 94.54 % रहा, जबकि छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 89.51 % रहा। स्टूडेंट्स के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन के लिए महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर घोषित नहीं करेगा। साल 2024 में भी टॉपर की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई थी। इस साल 6,94,652 लड़कियों, 8,10,348 लड़कों और 37 ट्रांसजेंडर समेत 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने महाराष्ट्र HSC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.82%, आर्ट्स रिजल्ट 84.88% , कॉमर्स रिजल्ट 92.18% और ITI का पास प्रतिशत 93.37% रहा था। 20 मई तक कर सकेंगे रिइवैल्यूशन के लिए आवेदन HSC क्लास 12वीं का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास अपने मार्क्स को रिइवैल्यूट करवाने के लिए 20 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इस साल MSBSHSE बोर्ड 11 फरवरी से 11 मार्च के तक 12वीं बोर्ड परीक्षाएं हुईं थीं। महाराष्ट्र HSC रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और मां के नाम से लॉग इन करना होगा। स्टूडेंट्स डिजीलॉकर पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। HSC रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ये खबर भी पढ़ें…… NEET UG पेपर एनालिसिस:फिजिक्‍स अब तक का सबसे टफ, केमिस्‍ट्री थोड़ी आसान रही; 600+ स्‍कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज रविवार 4 मई को NEET-UG की परीक्षा हुई। इसमें 5,400 से ज्यादा सेंटर्स पर 20.8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 22.7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। भारत के बाहर 14 सेंटर में ये परीक्षा हुई। एग्जाम सेंटर पर हुई। इस बार NEET का पेपर मीडियम से टफ लेवल का रहा। पूरी खबर पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *