Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं ने की ‘छावा’ की तारीफ:फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया; PM मोदी और CM देवेंद्र फडणवीस ने भी सराहा

Share News

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं से काफी प्यार और एप्रिसिएशन मिल रहा है। नेता फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज करा रहे हैं। महाराष्ट्र के नेताओं के लिए ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग महाराष्ट्र की मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने विधायकों और एमएलसी के लिए फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने एएनआई से बातचीत की और कहा, ‘छावा फिल्म कुछ दिन पहले रिलीज हुई थी और हमें लगा कि हमारे सभी विधायकों और परिषद सदस्यों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए हमने सत्र के दौरान इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।’ ‘फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष को दिखाया गया’ इस दौरान मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और कैबिनेट के हमारे सभी साथियों और विधायकों की आभारी हूं जो आज यहां आए हैं। मुझे बहुत खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष और स्वराज्य के लिए उनके बलिदान को इस फिल्म में दिखाया गया है।’ महाराष्ट्र के नेताओं ने की फिल्म की तारीफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘बहुत अच्छी फिल्म है, और ऐसी फिल्में और भी बनानी चाहिए ताकि हमारा इतिहास नई पीढ़ी को पता चल सके। इस इतिहास को बहुत अच्छे माध्यम से सबके सामने पेश करने का प्रयास किया गया है। फिल्म के सभी कलाकारों और प्रोडक्शन टीम को मेरी शुभकामनाएं।’ महाराष्ट्र के सीएम ने की छावा की तारीफ इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने कहा- ‘बहुत सुंदर फिल्म बनाई गई है। हमारी मंत्री अदिति तटकरे ने सभी विधायकों और एमएलसी के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। सीएम ने कहा, ‘हिस्ट्री लिखने वालों ने छत्रपति संभाजी महाराज के साथ बहुत गलत किया, लेकिन इस फिल्म के जरिए उनकी वीरता, पराक्रम, चतुराई, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और उनके जीवन के सभी पहलू लोगों के सामने आ गए हैं। मैं इस फिल्म के निर्माताओं और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।’ पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विक्की की फिल्म छावा की तारीफ की थी। नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बोलते हुए पीएम ने मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों में महाराष्ट्र के योगदान की सराहना की। पीएम ने बताया कि कैसे मराठा शासक के जीवन पर आधारित छावा ने देश भर में सराहना हासिल की है। पीएम मोदी ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को यह ऊंचाई दी है। और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है।’ फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। तो वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *