FEATURED महाराष्ट्र चुनाव में शिवाजी फैक्टर, मूर्ति ढहने से महायुति में दरार! माफी और दोषारोपण के बीच किसे मौका August 30, 2024 shishchk Share Newsमराठा योद्धा शिवाजी की मूर्ति गिरने की घटना पर राज्य भर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया।