Sunday, January 12, 2025
Jobs

महाराष्ट्र चंदावर स्कूल के पोषण आहार में फंगस:बच्चों के नाश्ते में मिले कीड़े; पेरेंट्स पहले भी कर चुके थे शिकायत

Share News

महाराष्ट्र के पालघर जिले के दो से ज्यादा जिला परिषद और राज्य सरकार की मदद से चलने वाले स्कूल में बच्चों को बांटे जा रहे नाश्ते में फंगस पाया गया था। इसकी शिकायत के बाद कलेक्टर गोविंद बोडके ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि पोषण के सैंपल कलेक्ट किए गए थे, लेबोरेटरी रिपोर्ट के बाद नाश्ते में फंगस की शिकायत सही पाई गई है। दरअसल ये फंगस महाराष्ट्र के आदिवासी जिले के आनंद लक्ष्मण चंदावर स्कूल और चीनचनी जिला परिषद स्कूल नंबर 3 में परोसे गए नाश्ते (चिक्की) में था। पेरेंट्स पहले भी कर चुके थे शिकायत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरेंट्स ने दावा किया था कि उनके बच्चों के नाश्ते में फफूंद और लार्वा था। पेरेंट्स ने कहा, बार-बार शिकायत करने पर भी सिस्टम में हमारी कोई सुनवाई नहीं है। ऑफिसर्स ने सैंपल कलेक्ट करके लेबोरेटरी जांच के लिए भेज दिए हैं। हमें लेबोरेटरी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने तक इंतजार करना होगा। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। क्लास 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है आहार सरकारी और सरकारी मदद से चलने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। इसके लिए, प्रधानमंत्री पोषण नाम से स्कीम लागू की गई है। इस योजना के तहत, क्लास 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पोषण आहार दिया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार के लिए भारत सरकार जरूरी सामान और पैसे अलॉट कराती है। आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की क्वालिटी और नियमितता की निगरानी भी की जाती है। ये खबर भी पढ़ें.. CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल एग्‍जाम की SOP जारी:स्टूडेंट्स को मैक्सिसम मार्क्स देने होंगे; 14 फरवरी तक कॉपी भी करनी होगी अपलोड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन यानी CBSE ने प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स के लिए SOP जारी की है। इसके मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल की शुरुआत से ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल के नंबर CBSE के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। रेगुलर स्‍टूडेंट्स के लिए, बोर्ड 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएगा। पूरी खबर पढ़ें.. पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लॉन्च रुका:1.25 कैंडिडेट्स को मिलना था फायदा; स्कीम में कम स्टाइपेंड जैसी 3 कमियां पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाली थी, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है। इस स्‍कीम के तहत 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं के देश की टॉप 500 कंपनियों में पेड इंटर्नशिप दी जानी थी। इसके रजिस्‍ट्रेशन भी 15 नवंबर तक हुए थे। हालांकि, अब इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *