महंगाई : कुकीज से फास्ट फूड तक में कटौती, शहरी खपत दो साल के निचले स्तर पर; मध्यम वर्ग की जेब पर असर
Share News
खुदरा महंगाई के 14 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मध्यम वर्ग की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। शहरी खपत नवंबर में दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है।