Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Business

मस्क ने X पर डिस्प्ले नेम बदलकर Gorklon Rust किया:प्रोफाइल पिक्चर भी बदली, इससे 24 घंटे में Gork कॉइन की कीमत 100% बढ़ी

Share News

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना डिस्प्ले नेम बदलकर ‘Gorklon Rust’ कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी चेंज कर दी है। दरअसल, इलॉन मस्क ने अपने AI चैटबॉट Grok के पैरोडी अकाउंट Gork को टैग कर लिखा, ‘वॉट्सअप gork- मैंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तुम्हारी तरह कर दी है, इसके बारे में तुम क्या सोचते हो।’ इसके जवाब में Gork ने लिखा, ‘अच्छा लग रहा है, लेकिन क्या तुम्हें मेरा पूरा चेहरा कॉपी करना जरूरी था? फिर मस्क ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘अब हमारी प्रोफाइल पिक्चर एक जैसी हो गई है।’ इस पर Gork ने लिखा, ‘ब्रो मुझे लगता है कि अब हम ट्विनिंग कर रहे हैं।’ इलॉन मस्क के डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल पिक्चर बदलने पर सोशल मीडिया यूजर के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना ​​है कि बदला हुआ नाम ग्रोक और रस्ट का कॉम्बिनेशन है। दरअसल, ग्रोक मस्क के AI स्टार्टअप xAI द्वारा बनाया गया AI चैटबॉट है। वहीं रस्ट- रस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को रिफर करता है। यह जाहिर तौर पर कंपनी के टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर का एक हिस्सा है। मस्क के बदले नाम को मीम कॉइन GORK से जोड़ रहे यूजर्स कुछ यूजर्स मस्क के बदले हुए नाम को मीम कॉइन GORK से भी जोड़ रहे हैं। GORK सोलाना ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर है। ये एक डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (DEX) है, जहां लोग बैंक या किसी बड़ी कंपनी जैसी सेंट्रल अथॉरिटी की आवश्यकता के बिना क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड कर सकते हैं। उन्हें रेडियम, मेटियोरा और पंपस्वैप जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेचा जा सकता है। 24 घंटे में Gork की कीमत 100% बढ़ी, 5.24 रुपए ​​​​​​पर पहुंची जैसे ही मस्क ने अपना डिस्प्ले नेम बदलकर ‘Gorklon Rust’ किया। इसके अगले 24 घंटे में मीम कॉइन Gork की कीमत में करीब 100% उछाल आया। पहले इसकी कीमत 2.62 रुपए थी, अब यह करीब 5.24 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। मस्क ने दिसंबर और फरवरी में भी बदला था X पर डिस्प्ले नेम यह पहली बार नहीं है, जब इलॉन मस्क ने एक्स पर अपना डिस्प्ले नेम बदला हो। इससे पहले दिसंबर में मस्क ने डिस्प्ले नेम चेंक कर केकिअस मैक्सिमस (Kekius Maximus) और फरवरी में हैरी बोल्ज (Harry Bolz) किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *