Thursday, March 13, 2025
Latest:
International

मस्क ने मोदी को स्पेसशिप का कवच दिया:ये अंतरिक्षयान को भीषण तापमान से बचाता है; मोदी ने मैक्रों की पत्नी को आइना गिफ्ट किया

Share News

फ्रांस और अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी को कई गिफ्ट मिले और उन्होंने भी कई गिफ्ट दिए।अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने मोदी को स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 का हीट शील्ड यानी कवच से बना मोमेंटो दिया। ये कवच अंतरिक्षयान को भीषण तापमान से बचाता है। मोदी ने मस्क के बच्चों को रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और विष्णु शर्मा की पंचतंत्र किताब उपहार में दी। वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को एक किताब अवर जर्नी टुगेदर गिफ्ट की। 320 पन्नों की इस किताब में ‘2019 में हुए हाउडी मोदी’ और ‘ 2020 में हुए नमस्ते ट्रम्प’ प्रोग्राम की तस्वीरें हैं। मस्क ने दिया स्टारशिप का हीट टाइल मोमेंटो मस्क के बच्चों को पंचतंत्र समेत तीन किताब गिफ्ट की राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को किताब गिफ्ट दी फ्रांस में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों को गिफ्ट फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को मूर्ति और मिरर का गिफ्ट ————————————————— यह खबर भी पढ़िए… PM मोदी अमेरिका से दिल्ली रवाना:ट्रम्प बोले- मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर, भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार PM नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। PM मोदी शुक्रवार देर रात 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेता करीब ढाई घंटे तक साथ रहे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। ट्रम्प-मोदी ने 2 बार मीडिया से बात की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *