International

मस्क के DoGE डिपार्टमेंट ने वैकेंसी निकाली:हाई IQ, सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम करने वालों की तलाश, सैलरी नहीं मिलेगी

Share News

टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने अमेरिका सरकार के नए DoGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) डिपार्टमेंट के लिए भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर दी गई है। DoGE के ऑफिशियल X हैंडल से हुए पोस्ट में लिखा है कि डिपार्टमेंट को ‘पार्ट टाइम आइडिया जनरेटर’ की जरूरत नहीं है। वे सुपर हाई IQ वाले लोगों को तलाश रहे हैं। वे ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें। अगर किसी में ये खूबिया हैं तो वह DoGE के मैसेज में अपना रिज्यूम भेज सकते हैं। हालांकि केवल वही लोग DoGE को मैसेज भेज सकते हैं जिनके पास X का वेरीफाइड अकाउंट है। अमेरिका में इसकी कीमत 8 डॉलर (675 रुपए) हर महीने है। CV भेजने वालों में से 1% टॉप उम्मीदवारों का रिव्यू मस्क और विवेक रामास्वामी करेंगे। रामास्वामी बोले- यह सरकारी नौकरी जैसा काम नहीं
पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि DoGE में नौकरी के लिए आवेदक के पास अनुभव क्या होना चाहिए। हालांकि इसके साथ ही मस्क ने ये भी कहा है कि इस काम के लिए कोई पैसा भी नहीं दिया जाएगा। मस्क ने लिखा- इस काम में कोई वेतन नहीं मिलेगा। यह एक उबाऊ काम होगा, जिसमें आपके बहुत से दुश्मन बन जाएंगे। और इसके लिए पैसे भी नहीं मिलेंगे। मस्क ने कहा कि इन अनपेड पोजिशन से ‘अमेरिका को काफी मदद मिलेगी’। विवेक रामास्वामी ने कहा कि ये नौकरी, सरकारी नौकरी जैसी नहीं है जिसमें लोग बहुत कम या फिर काम ही नहीं करते। इसमें लोग भ्रष्ट तरीके से पैसा भी नहीं बना पाएंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद सरकार को सरकारी नौकरशाही को खत्म करने और सरकार के पैसे बचाने के लिए इस विभाग की शुरुआत की है। ट्रम्प ने कहा कि DoGE डिपार्टमेंट 4 जुलाई 2026 तक काम करेगा। इस नई व्यवस्था से सरकारी पैसे की बर्बादी करने वाले लोगों में हड़कंप मच जाएगा। मस्क बोले- नए विभाग से सरकार के 2 ट्रिलियन डॉलर बचेंगे ट्रम्प ने सितंबर की शुरुआत में DoGE के गठन का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले उन्होंने अगस्त में कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो मस्क को कैबिनेट में पद या फिर अपने प्रशासन में सलाहकार की भूमिका सौंपने पर विचार करेंगे। मस्क ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट को ‘अमेरिका का आखिरी मौका’ बताया है। उन्होंने दावा किया कि इसके बिना देश दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन ने फायर अलार्म के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। मस्क ने ये भी आरोप लगाया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज ने ‘ट्रांसजेंडर बंदरों में HIV की रिसर्च करने के लिए’ 4 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए। यह फिजूलखर्ची है। मस्क ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए DoGE के कामकाज को ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा। जनता के टैक्स के पैसे किन मूर्खतापूर्ण योजनाओं पर खर्च हो रहे हैं, इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी। मस्क ने DoGE को लेकर कहा था कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ इसे असंभव बता रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मस्क डिफेंस बजट या फिर सोशल सिक्योरिटी जैसे जरूरी प्रोग्राम में कटौती करते हैं, तभी वे ऐसा कर पाएंगे। ​​​………………………………. ट्रम्प प्रशासन में नियुक्तियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के भतीजे को स्वास्थ्य-मंत्री बनाया:इस बार प्रेसिडेंट इलेक्शन भी लड़ा, वैक्सीन के विरोधी रहे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं। ट्रम्प ने गुरुवार को रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। उनके पास अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) की जिम्मेदारी होगी। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *