मल्लिका @48, हीरो ने आधी रात दरवाजा पीटा:फिल्म मर्डर के बाद एक्टर कहते थे- रात में मिलो; मूवी पोस्टर के नाते विवादों में रहीं
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की रही है। उनकी इस इमेज की वजह से बड़े स्टार कॉल करके रात में मिलने के लिए बुलाते थे। उन्हें लगता था कि पर्दे पर इतना बोल्ड सीन करती हैं, तो उनके साथ क्या दिक्कत होगी? एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दुबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरो ने आधी रात को दरवाजा खुलवाने की कोशिश थी। कॉम्प्रोमाइज न करने की वजह से 20-30 फिल्में गंवानी पड़ीं। फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के पोस्टर को लेकर मल्लिका शेरावत विवादों में रही हैं। मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव मोठ में हुआ था। आज मल्लिका 48 साल की हो चुकी हैं। जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास किस्से… 17 किसिंग सीन देकर सनसनी फैला दी थी मल्लिका शेरावत ने करियर की शुरुआत 2002 में रिलीज फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से किया था। इस फिल्म में उन्होंने सीमा नाम की लड़की का छोटा सा किरदार निभाया था, जिसे ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। हालांकि जब उनकी दूसरी फिल्म ‘ख्वाहिश’ आई तो इस फिल्म से उनकी खूब चर्चा हुई। इस फिल्म में एक्टर हिमांशु मालिक के साथ 17 किसिंग सीन देकर मल्लिका ने बॉलीवुड में सनसनी फैला दी थी। डायरेक्टर के साथ रहे नजदीकियों के चर्चे ‘ख्वाहिश’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर गोविंद मेनन के साथ मल्लिका शेरावत की नजदीकियों के चर्चे थे। हालांकि मल्लिका ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। ‘ख्वाहिश’ के अलावा गोविंद मेनन ने मल्लिका को लेकर ‘किस-किस की किस्मत’ और ‘बचके रहना रे बाबा’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। फिल्म ‘मर्डर’ के बाद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था फिल्म ‘ख्वाहिश’ के बाद मल्लिका शेरावत की चर्चा महेश भट्ट की फिल्म ‘मर्डर’ को लेकर खूब हुई। इस फिल्म की सफलता के बावजूद मल्लिका को बॉलीवुड में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में कहा था- मर्डर की सफलता के बाद भी लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था। मुझे लगता है कि लोग चाहते थे कि मैं मर्डर की सफलता के बावजूद खुद पर शर्म महसूस करूं। महेश भट्ट के सामने खूब रोई थीं मल्लिका शेरावत महेश भट्ट को अपना गुरु मानती हैं। मर्डर के बोल्ड सीन को लेकर जब मल्लिका की आलोचना हुई, तो रोते हुए महेश भट्ट के पास पहुंचीं। महेश भट्ट ने मल्लिका को समझाया कि ये इंडस्ट्री का हिस्सा है। इन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और फिल्म की सफलता को एन्जॉय करना चाहिए। कॉम्प्रोमाइज के बिना करियर मुश्किल मल्लिका शेरावत ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा- यह सच है कि जब तक आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे, काम नहीं मिलेगा। बड़े स्टार्स मुझे कॉल करके बोलते थे कि रात में मिलो। मैं पूछती थी कि रात में क्यों? वो कहते थे कि स्क्रीन पर बोल्ड रोल कर लेती हो तो मुझसे रात में मिलने में क्या प्रॉब्लम है? कॉम्प्रोमाइज नहीं की तो 20-30 फिल्में गंवानी पड़ीं मल्लिका शेरावत का मानना है कि बॉलीवुड में हर हीरोइन को कॉम्प्रोमाइज के लिए एक बार जरूर मजबूर किया जाता है। वे कहती हैं- यह सच है कि बॉलीवुड में हर हीरोइन को कॉम्प्रोमाइज के दौर से गुजरना पड़ता है। यह मेरा अनुभव है। कोई भी एक्ट्रेस कहती है कि ये सच नहीं है तो वो झूठ बोल रही है। मैंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया तो 20-30 फिल्में गंवानी पड़ीं। हीरो रात को 12 बजे मेरा दरवाजा खटखटाता था मल्लिका शेरावत ने कहा, ‘ऐसे कई मौके आए जब कॉम्प्रोमाइज के लिए दबाव डाला गया, लेकिन मेरा ऐसा व्यक्तित्व नहीं है कि मैं किसी भी स्टार के साथ कॉम्प्रोमाइज करूं। दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वह मल्टीस्टारर फिल्म थी। उस फिल्म का एक बड़ा हीरो रात 12 बजे मेरा दरवाजा खटखटाता था। ऐसा लगता था कि दरवाजा तोड़कर मेरे बेडरूम में घुस जाएगा। उसके बाद उस हीरो ने कभी मेरे साथ काम नहीं किया।’ न्यूड पोज का ऑफर ठुकरा दिया मल्लिका शेरावत को प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर न्यूड पोज देने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। उन्हें डर था कि इससे उनकी छवि खराब होगी और बॉलीवुड से उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। जैकी चैन को अपना भाई मानती हैं चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के साथ फिल्म ‘द मिथ’ में काम कर चुकी मल्लिका शेरावत उन्हें अपना भाई मानती हैं। मल्लिका कहती हैं, ‘जब भारत में कहा जा रहा था कि मैं संस्कृति को खराब कर रही हूं। मेरे पुतले जलाए जा रहे थे। मुझे गोली मारने की धमकी दी जा रही थी, तब जैकी चैन ने मुझे अमेरिका में बसने में मदद की। उन्होंने ही हॉलीवुड में मेरे लिए दरवाजे भी खोले।’ बता दें कि ‘द मिथ’ के अलावा मल्लिका शेरावत डायरेक्टर जेनिफर लिंच की ‘हिस्स’, डायरेक्टर विलियम डियर की ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ और डायरेक्टर डैनियल ली की ‘टाइम रेडर्स’ जैसी हॉलीवुड की फिल्में कर चुकी हैं। अब खुद को सिंगल मानती हैं फिल्मों में कदम रखने से पहले मल्लिका शेरावत ने दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने करण से तलाक ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिका का एक बेटा भी है, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी अपनी शादी और बच्चे के बारे में कोई बात नहीं की। मल्लिका शेरावत अपने फ्रांसीसी बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सफैंस के साथ लिव इन रिलेशन में भी रही हैं, लेकिन अभी खुद को सिंगल मानती हैं। मल्लिका का कहना है कि वह सिंगल रहकर बेहद खुश हैं और इस समय का भरपूर आनंद ले रही हैं। फिल्म में तिरंगा लपेटकर विवादों में आईं, देश पर टिप्पणी की तो लोगों ने घेरा फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका शेरावत का तिरंगा लपेट कर बैठ जाना लोगों को काफी गैर जिम्मेदाराना लगा था। इसकी वजह से मल्लिका की काफी आलोचना हुई थी। इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। दरअसल उन्होंने कहा था कि भारत के लोग किसी भी महिला की तरक्की नहीं देख सकते हैं। इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। मल्लिका शेरावत हाल ही में रिलीज फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई हैं। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने मल्लिका शेरावत के जन्मदिन पर दैनिक भास्कर से बातचीत की। मल्लिका शेरावत को ही ध्यान में रखकर लिखा किरदार मल्लिका शेरावत राज शांडिल्य की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में चंदा रानी की भूमिका में दिखी हैं। इस फिल्म में विजय राज के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। राज शांडिल्य ने कहा- मल्लिका शेरावत का किरदार उनको ही ध्यान में रखकर लिखा था। फिल्म में चंदा रानी की भूमिका के लिए ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी जो मॉडर्न, तेज तर्रार और घरेलू दिखे। मल्लिका इस किरदार में पूरी तरह से फिट बैठ रहीं थीं। ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है। बॉलीवुड में अच्छे किरदार नहीं मिल रहे थे राज शांडिल्य ने आगे बताया- मल्लिका शेरावत काफी समय से बॉलीवुड में काम करना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें अच्छे किरदार निभाने के मौके नहीं मिल रहे थे। जब मैंने उनको बताया था कि चंदा रानी का किरदार उन्हें ही ध्यान में रखकर लिखा है तो वो शॉक्ड हो गईं। उनको नरेशन सुनाया तो वो काफी इम्प्रेस हुईं। मल्लिका को पुराने जैसे रोल मिल रहे थे ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ मल्लिका शेरावत की कमबैक फिल्म मानी जा रही है। राज शांडिल्य ने कहा- मल्लिका ने बताया था कि उनको वैसे ही रोल ऑफर हो रहे थे जैसा वो 20 साल पहले कर चुकी हैं। इसलिए ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। मेरी फिल्म के लिए इसलिए हां कहा, क्योंकि इसमें उनको कुछ नया करने को मिल रहा था। फिल्म की स्क्रीनिंग में काफी इमोशनल हो गई थीं राज शांडिल्य ने कहा- मल्लिका अपनी कमबैक से बहुत खुश हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वो काफी इमोशनल हो गई थीं। उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। वो बहुत ही बहुत प्यारी इंसान और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। शॉट ओके होने के बाद भी आकर कहती हैं कि मुझे एक और रिटेक देना है। इससे पता चलता है कि सिनेमा से उन्हें कितना प्यार है। _____________________________________________________________________________________________________________________________ बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें… राजामौली के कॉल से रुकी प्रभास की शादी:‘बाहुबली’ रिलीज के बाद 6000 मैरिज प्रपोजल मिले मैं बहुत आलसी और शर्मीला हूं… लोगों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं करता। मैं भीड़ में कम्फर्टेबल नहीं रहता। सेट पर भी जरूरत से ज्यादा लोग हों तो मैं अनकम्फर्टेबल हो जाता हूं। पूरी खबर पढ़ें