मलाइका अरोड़ा के पिता की प्रेयर मीट:एक्ट्रेस को सपोर्ट करते नजर आए अर्जुन-करीना समेत कई सेलेब्स
मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का 11 सितंबर, 2024 को निधन हो गया था। सोमवार 23 सितंबर को उनके परिवार वालों ने मुंबई के सांताक्रूज के एक गुरुद्वारे में प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें अर्जुन कपूर, करीना कपूर, सुजैन खान के अलावा परिवार के करीबी और रिश्तेदार पहुंचे थे। ऐसे में अब अनिल मेहता की प्रेयर मीट की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई हैं। जिसमें मलाइका अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प और बेटे अरहान खान के साथ नजर आ रही हैं। छठवीं मंजिल से गिरे थे अनिल मेहता मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का 11 सितंबर को निधन हो गया था। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी। सुसाइड करने से पहले किया था कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड करने से पहले मलाइका और अमृता दोनों को कॉल करके कहा था कि वो बीमार हैं और थक गए हैं।