Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे पैपराजी पर भड़के वरुण धवन:बोले- शोक मना रहे लोगों के चेहरे पर कैमरा लगा रहे हैं, इंसानियत दिखाइए

Share News

वरुण धवन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पैपराजी कल्चर पर निशाना साधा है। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर पहुंचे फोटोग्राफर्स के बिहेवियर पर नाराजगी जाहिर की। बोले- आपके काम से किसी को तकलीफ हो सकती है
वरुण ने लिखा, ‘यह सबसे इंसेंसिटिव चीज है कि आप उन लोगों के चेहरे पर कैमरा पाॅइंट कर रहे हैं जो शोक मना रहे हैं। जरा सोचिए आप लोग क्या कर रहे हैं और जब आप यह कर रहे हैं तब कोई किस दौर से गुजर रहा होगा। मैं समझता हूं कि यह आपका काम है पर कभी कभी किसी दूसरे इंसान को इससे तकलीफ हो सकती है… इंसानियत दिखाइए।’ पुणे में थीं मलाइका, जानकारी मिलते ही मुंबई पहुंचीं
बुधवार सुबह मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा (62) का निधन हो गया। सुबह 9 बजे उनकी बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। मलाइका को पिता के निधन की खबर मिली, तब वे पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही वे मुंबई पहुंच गईं। वहीं एक्ट्रेस से पहले कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे। इस दौरान कई पैपराजी भी वहां पहुंचे और फोटोज कैप्चर करने के लिए भीड़ जमा हो गई। मलाइका के पिता की मौत पर सवाल
अनिल अरोड़ा की मौत की खबर पर दो तरह की बातें आ रही हैं। एक तरफ डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी। हालांकि, अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मलाइका के करीबियों ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा है कि यह हादसा है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… मलाइका के पिता की मौत पर दो तरह की बातें:पुलिस ने कहा- बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की, करीबी बोले- यह हादसा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का बुधवार को निधन हो गया। सुबह 9 बजे अनिल अरोड़ा (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *